Type Here to Get Search Results !

भाजपा-कांग्रेस का दामन छोड़कर युवाओं ने भागोपा की सदस्यता लिया

भाजपा-कांग्रेस का दामन छोड़कर युवाओं ने भागोपा की सदस्यता लिया

18 सितंबर को बलिदान दिवस जिला स्तर पर मनाने का हुआ निर्णय 


संतोष इरपाची संवाददाता
चांद/छिंदवाड़ा। गोंडवाना समय।

अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी की 14 सितंबर 2021 को बैठक रखी गई थी। बैठक में विशेष रूप से 1857 की स्वतंत्रता संग्राम क्रांति में जबलपुर के एजेंसी हाउस के सामने गोंडवाना साम्राज्य के शहीद हुऐ अंतिम चिराग राजा शंकर शाह जी एवं कुंवर रघुनाथ शाह जी के 18 सितम्बर को बलिदान दिवस जिला स्तर पर मनाये जाने का निर्णय लिया गया।


इसके साथ ही चौरई विधानसभा क्षेत्र के नागरिको एवं विभिन्न वर्ग की जनसमस्याओं व अन्याय, अत्याचार, शोषण को रोकने तथा आने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की रूपरेखा बनाने के लिये चाँद ब्लाक के सेक्टर प्रभारी एवं पोलिंग बुथ प्रभारी बनाने हेतु विचार विमर्श कर निर्णय लिया गया।

युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष गगन बरकड़े 


वहीं बैठक के दौरान भारतीय जनता पार्टी एवं कांग्रेस के साथ कंधा से कंधा मिलाकर कार्य करने वाले कुछ सदस्यों ने भारतीय जनता पार्टी व कांग्रेस की सदस्यता को त्याग कर अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया। बैठक की अध्यक्षता कर रहे अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी के पूर्व जिला कार्यालय प्रभारी तिरूमाल संतलाल सरयाम, बैठक मे उपस्थित पार्टी के पदाधिकारी में तिरुमाल जिला कार्यकारणी सदस्य तिरुमाल देवीदास भलावी, ब्लाक अध्यक्ष तिरुमाल निर्गुणदास धुर्वे, तिरुमाल इन्द्रकुमार चौहान, तिरुमाल अंकित वर्मा, तिरुमाल प्रवीण बंजारे अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में चाँद ब्लाक युवा प्रकोष्ठ का गठन किया गया। जिसमें चाँद ब्लाक युवा प्रकोष्ठ के ब्लाक अध्यक्ष तिरुमाल गगन बरकड़े, उपाध्यक्ष तिरुमाल मुकेश उइके, सचिव तिरुमाल प्रदीप मर्सकोले को नियुक्त किया गया। इसके साथ ही युवा प्रकोष्ठ के समस्त कार्यकर्ता मोनू सिंग सनिया, अविनाश धुर्वे, नरेंद्र भलावी, आशुतोष धुर्वे, विशाल उइके, सचिन उइके, निखलेश उइके, अर्जुन मसराम अंकित इवनाती, रिषभ बरकड़े, गगन बरकड़े विनय कवरेती, बालकिशोर सैयाम एवं सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.