वैश्य संभागीय सम्मेलन को संबोधित करेंगे उमाशंकर गुप्ता
सिवनी। गोंडवाना समय।
वैश्य महासम्मेलन जिला सिवनी के जिला अध्यक्ष श्री गुलाब चंद गुप्ता ने जानकारी देते हुये बताया कि आगामी 30 सितंबर 2021 को प्रात: 10 बजे से रजवाड़ा लॉन में वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष श्री उमाशंकर गुप्ता, प्रदेश संगठन मंत्री श्री सुधीर अग्रवाल, प्रदेश महामंत्री श्री विजय झाझरी और संभागीय अध्यक्ष श्री मनीष अग्रवाल बालाघाट संभाग के अंतर्गत सिवनी छिंदवाड़ा बालाघाट के जिले एवं सभी तहसीलों से आए हुए वैश्य महासम्मेलन के प्रमुख पदाधिकारियों को संबोधित करेंगे।
संगठन द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा की जायेगी
वैश्य महासम्मेलन जिला सिवनी के जिला अध्यक्ष श्री गुलाब चंद गुप्ता ने जानकारी देते हुये आगे बताया कि सिवनी, छिंदवाड़ा, बालाघाट जिले एवं समस्त तहसील के प्रमुख पदाधिकारियों की उपस्थिति में वैश्य महासम्मेलन संगठन की एकता एवं विगत वर्षों में संगठन द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा की जायेगी। इसके साथ ही आगामी समय में संगठन द्वारा किए जाने वाले कार्यों के संबंध में दिशा निर्देश देंगे।