Type Here to Get Search Results !

मादा तेंदुए की मृत्यू पेड़ में चढ़ने से हुई

मादा तेंदुए की मृत्यू पेड़ में चढ़ने से हुई 


सिवनी। गोंडवाना समय। 

जिले के दक्षिण सामान्य वनमंडल अंतर्गत आने वाले परिक्षेत्र सिवनी सामान्य के गोपालगंज सर्किल के सारसडोल कम्पाटमेंट पी 49 में बुधवार की देर रात्रि एक वयस्क मादा तेदुंए का शव वन अमले को मिला है। जिसका पोस्टमार्टम उपरांत शवदाह गुरूवार की दोपहर को किया गया है।

चार वर्षीय मृत मादा वयस्क तेदुंए का शव मिला

दक्षिण सामान्य वनमंडल के वनमंडलाधिकारी श्री एस.के.एस.तिवारी ने बताया कि बुधवार की देर शाम को सूचना मिलने पर वरिष्ठ अधिकारियों सहित वनअमला गोपालगंज सर्किल के सारसडोल बीट के कम्पाटमेंट पी 49 अंतर्गत जंगल में पहुंचा जहां एक चार वर्षीय मृत मादा वयस्क तेदुंए का शव मिला।

मृत तेंदुए के सभी अंग सुरक्षित

बताया कि गुरूवार की सुबह वन अमले सहित डॉग स्कावॅड घटना स्थल पर पहुंचा जहां आवश्यक जांच करते हुए वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में मृत तेदुंए का पोस्टमार्टम उपरांत शवदाह किया गया है। जांच के दौरान प्रथम दृष्टवा यह पाया कि तेदुए पेड़ पर चढ़ रहा है, इस दौरान गिरने से उसकी मृत्यू हुई है। मृत तेंदुए के सभी अंग सुरक्षित है। तेदुए की मौत कैसे हुई है यह फारेसिंक जांच के बाद ही पता चल पायेगा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.