नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी की जमानत खारिज
विशेष लोक अभियोजक श्रीमती दीपा मर्सकोले द्वारा कड़ी आपत्ति दर्ज कराई गई
माननीय न्यायालय में उक्त प्रकरण की हुई सुनवाई के संबंध में जानकारी देते हुये श्री मनोज सैयाम, मीडिया प्रभारी, सिवनी ने बताया कि जबकि नाबालिग कहती रही कि अभी हमारी शादी नही हुई है, ये सब गलत है तो आरोपी युवक द्वारा उसे कहा कि चिंता मत कर शादी कर लूँगा कहते रहा। नाबालिग की गुमशुदगी की रिपोर्ट पर पुलिस द्वारा उक्त नाबालिग को आरोपी युवक के कमरे के किराए से बरामद किया और नाबालिग का अपहरण और दुष्कर्म करने का मामला बनाकर आरोपी युवक को जेल भेज दिया था। जिसने जमानत हेतु आवेदन लगाया था। जिसकी सुनवाई आज दिनांक को विशेष न्यायालय में की गई। जिसमें शासन की ओर से विशेष लोक अभियोजक श्रीमती दीपा मर्सकोले, जिला अभियोजन अधिकारी के द्वारा कड़ी आपत्ति दर्ज कराई एवं कहा कि नाबालिग के साथ अपराध बढ़ते जा रहे। माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी युवक की जमानत खारिज किये जाने का आदेश पारित किया है।