अलिख भारतीय वाल्मीकि महासभा सिवनी के जिला अध्यक्ष बने सुजीत गोदरे
सिवनी। गोंडवाना समय।
अखिल भातरीय वाल्मीकि महासभा पंजीकृत केंद्रीय कार्यालय नई दिल्ली व प्रांतीय कार्यालय भोपाल मध्य प्रदेश के द्वारा अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा मध्य प्रदेश की ईकाई का संचालन करते हुये राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ जी एस विश्नार कोटा दिल्ली के आदेश अनुसार एवं सहमति पर चौधरी ओ पी गोदिया (तामोट) द्वारा अपने अधिकारों का उपयोग कर महासभा के संविधान के अंतर्गत प्रदत्त अधिकार एस आर एक्ट 1860 के तहत प्रांतीय ईकाई की घोषणा करते हुये मध्य प्रदेश के सिवनी जिला अध्यक्ष के पद पर सुजीत गोदरे को नियुक्त किया गया है।
सुजीत गोदरे के जिला अध्यक्ष बनने पर दी बधाई शुभकामनायें
प्रांताध्यक्ष चौधरी ओ पी गोदिया (तामोट) द्वारा अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा सिवनी जिला अध्यक्ष के पद पर सुजीत गोदरे की नियुक्ति किये जाने पर उनके शुभचिंतकों सहित मित्रों ने उन्हें हार्दिक बधाई शुभकामनायें दिया है।