शव परीक्षण उपरांत 13 वर्ष मादा तेंदुआ की मृत्यु प्राकृतिक बताई गई
मृत मादा तेंदुआ का शव दाह किया गया
सिवनी। गोंडवाना समय।
पेंच टाइगर रिजर्व, सिवनी अंतर्गत 12 सितंबर 2021 को कर्माझिरी परिक्षेत्र में बीट कुम्भादेव के कक्ष क्रमांक 590 में गस्ती दल को गश्ती के दौरान शाम लगभग 3.30 बजे एक प्रौढ़ वयस्क मादा तेंदुआ मृत अवस्था में मिला। जिसकी सूचना तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। सूचना प्राप्त होने पर मुख्य वन संरक्षक एवं क्षेत्र संचालक पेंच टाइगर रिजर्व श्री अशोक कुमार मिश्रा, उप संचालक श्री अधर गुप्ता, सहायक वन संरक्षक सिवनी श्री बी पी तिवारी, वरिष्ठ वन्य प्राणी चिकित्सक डा. अखिलेश मिश्रा, परिक्षेत्र अधिकारी श्री आशीष खोब्रागढ़े सहित स्टाफ मौके पर पहुंचा। एनटीसीए प्रतिनिधि के रूप में डब्लू.सी.टी. के सदस्य श्री राजेश भंडारकर भी मौके पर पहुंचे। डॉग स्क्वाड द्वारा घटना क्षेत्र के आस-पास अच्छी तरह से जांच कराई गई, कोई अप्रिय स्थिति नहीं पाई गई।
बाल, नाखून, दांत आदि सुरक्षित अवस्था मे मिले हैं
वन्यप्राणी चिकित्सक द्वारा दिनांक 13.09.2021 को प्रात: शव परीक्षण किया गया। मादा तेंदुआ के शरीर के समस्त अवयव जैसे बाल, नाखून, दांत आदि सुरक्षित अवस्था मे मिले हैं। शव परीक्षण उपरांत प्रयोग शाला परीक्षण हेतु आवश्यक नमूना एकत्रित करने के बाद एनटीसीए की समस्त एसओपी का पालन करते हुए अधिकारियों की उपस्थिति में मृत मादा तेंदुआ का शव दाह किया गया। वन्यप्राणी चिकित्सक द्वारा शव परीक्षण उपरांत मादा तेंदुआ की मृत्यु प्राकृतिक बताई गई है। मादा तेंदुआ की उम्र लगभग 13 वर्ष आंकी गई है।