स्वाति गेडाम, गोंडवाना की बेटी का जूनियर सिविल जज में हुआ चयन
संवादाता घोड़ाम रमेश
तेलंगाना। गोंडवाना समय।
तेलगांना राज्य के आदिलाबाद शहर के रेलवे कर्मचारी गेडाम पांडुरंग जयश्री की सुपुत्री स्वाति गेडाम का तेलंगाना राज्य की जुनेर विभाग में सिविल जज के रूप में चयन हुआ है।
स्वाति गेडाम ने अपनी शैक्षणिक अध्ययन के तहत हाईस्कूल हिन्दी मीडियम के माध्य्म से पूर्तिकीया और भरिवी ( इंटर 10+2 ) आदिलाबाद शहर के विद्यार्थी जुनेर कॉलज से किया और हैदराबाद उस्मानिया यूनिवर्सिटी से एलएलबी, एलएलएम की डिग्री पूरी की और 2020 पर्वरी तेलंगाना राज्य जुनेर सिविल जज नोटिफिकेशन जारी होने पर स्वाति गेडाम ने परीक्षा के लिए आवेदन किया। वहीं लिखित परीक्षा के 31 जुलाई 2021 शनिवार के नतीजों के बाद स्वाति गेडाम का जुनेर सिविल जज के तौर पर चयन हुआ है।
आदिवासी परधान कर्मचारियों संघ ने स्वाति गेडाम का किया सम्मान
गोंड़वाना परधान समाज की तेलंगाना राज्य की पहली जुनेर सिविल जज स्वाति गेडाम बन गई है। इस मोके पर आदिवासी परधान कर्मचारियों संघ ने स्वाति गेडाम का स्वागत-सम्मान-सत्कार किया है। वहीं इस दौरान स्वाति गेडाम ने कहा कि मैं अपना कर्तव्य, सही ढंग से निभाऊंगी और सच्चे दिल से समाज की सेवा करूँगी और समाज के बेटियों से अपील करती हूं वे भी आगे पढ़े और आगे बढ़े।