Type Here to Get Search Results !

एमटीपी सर्विस प्रोवाईडर कार्यक्रम की समीक्षा बैठक का आयोजन

एमटीपी सर्विस प्रोवाईडर कार्यक्रम की समीक्षा बैठक का आयोजन


सिवनी। गोंडवाना समय।

जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एम.एस. घर्डे की अध्यक्षता में 25 अगस्त 2021 को कार्यालय में मातृ स्वाास्थ्य एवं परिवार कल्याण कार्यक्रम अंतर्गत सुरक्षित गर्भपात सेवा प्रदाता संस्थाओं के चिकित्सा‍ अधिकारी एवं स्टॉफ नर्स तथा एचएमआईएस डाटा एंट्री आॅपरेटर की 1 दिवसीय समीक्षा बैठक व उन्मु‍खीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

हितग्राहियों को अच्छे से स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो सके

समीक्षा बैठक में संभागीय समन्वयक श्री शैलेन्द्र पाठक के द्वारा चिकित्सीय गर्भ समापन एवं सुरक्षित गर्भ समापन के रिकार्ड, रिपोर्ट रजिस्टर के संबंध में विस्तृत जानकरी दी गई तथा सभी संस्थाओ का माहवार लक्ष्य के संबंध में चर्चा की गई। इसके साथ ही प्रतिमाह सभी संस्थाओं के प्रशिक्षित सेवा प्रदाताओं को प्रतिमाह बीपीएम के द्वारा ब्लॉक से एचएमआईएस पोर्टल में रिपोर्ट करवाने हेतु समझाईश दी गई। ताकि आने वाले समय में सभी संस्थाओं में गर्भ समापन का कार्य सुचारू रूप से किया जा सके एवं एमटीपी करवाने वाले हितग्राही गलत व्य‍क्ति व गलत स्थानो पर जाकर एमटीपी न कराये एवं हितग्राहियों को अच्छे से स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो सके जिससे मातृ मत्यु में कमी लाई जा सकें।  

समीक्षा बैठक में ये रहे मौजूद

समीक्षा बैठक में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एम.एस.घर्डे, उप जिला विस्तार एवं माध्यम अधिकारी शांति डहरवाल, एमएंडडी उमेश बिसेन, संभागीय समन्वयक शैलेन्द्र  पाठक, डॉ. ग्लोयरिया लाकरा, डॉ. श्रीकांत मेश्राम, डॉ. इंद्र कुमार सतमान, डॉ. स्नेहलता कौसले तथा समस्त विकासखंड से स्टॉफ नर्स/डाटा एंट्री आॅपरेटर उपस्थित रहे। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.