प्रधानमंत्री देश के प्रत्येक गरीब परिवार के भोजन की चिंता करते है
अन्नोत्सव महाअभियान केवलारी विधायक राकेश पाल सिंह
सिवनी। गोंडवाना समय।
भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोनाकाल में गरीबों का संबल बनी प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के लाभार्थियों से वर्चुअल माध्यम से सीधा संवाद किया। मोदी सरकार ने संकटकाल में देशभर के 80 करोड़ हितग्राहियों को नि:शुल्क राशन की सुविधा दी है। इस अन्नमहोत्सव के अंतर्गत मध्यप्रदेश की 25435 उचित मूल्य की दुकानों पर हितग्राहियों को राशन वितरण किया गया। इस योजना से मध्य प्रदेश के 1 करोड़ 15 लाख परिवार लाभान्वित हो रहे हैं।
सभी व्यक्ति को संपूर्ण आहार मिल सके, कोई गरीब भूखा न रहे
केवलारी विधानसभाा क्षेत्र के अंतर्गत 7 अगस्त 2021 को खैरा पलारी एंव लोपा में अन्नोत्सव में शामिल हुये केवलारी विधायक श्री राकेश पाल सिंह ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना अन्न योजना मुफ्त राशन 10 किलो गेहूं या चावल प्रति व्यक्ति प्रति माह उचित मूल्य राशन दुकान में वितरित किया गया। सभी व्यक्ति को संपूर्ण आहार मिल सके, कोई गरीब भूखा न रहे। सर्व प्रथम कार्यक्रम देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के उदबोधन से प्रारंभ हुआ। हमारा यह संकल्प है कि हर परिवार सशक्त हो संपंन्न हो। संकट के इस समय में यह निश्चित हो कि किसी भी गरीब की थाली खाली न हो। सेवा सहकारी समिति खैरा पलारी एवं लोपा में गरीब परिवारों को अन्न वितरण में केवलारी विधायक राकेश पाल सिंह शामिल हुये। देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी देश के प्रत्येक गरीब परिवार के भोजन की चिंता करते है।
अन्नोत्सव महाअभियान में ये रहे मौजूद
देश कोरोना की इस महामारी से लड़ रहा है, सभी गरीब की थाली तक अन्न पहुँचे , प्रधानमंत्री इस बात की चिंता करते हैं। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत अन्नोत्सव महाअभियान में जनपद अध्यक्ष केवलारी श्रीमती रंजना ठाकुर, मंडल अध्यक्ष कृष्ण कुमार ठाकुर, पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री बसंत ठाकुर, महामंत्री प्रकाश ठाकुर, पलारी सरपंच रणजीत सिंह ठाकुर, वरिष्ठजनों में श्री जीवनलाल ठाकुर, श्री रामेश्वर प्रसाद जयसवाल, श्री अशोक चौरासिया, श्री मनोहर अग्रवाल, श्री महेन्द्र अग्रवाल, श्री रिहाल ठाकुर, श्री नीलेश ठाकुर, श्री हिम्मत ठाकुर, श्री द्वारका ठाकुर, लोपा सरपंच श्री रमन लाल समस्त हितग्राही एंव कार्यकर्ता मौजूद रहे।