गोंड समाज महासभा युवा प्रकोष्ठ मंडला के जिला अध्यक्ष बने शिशु सिंधु भलावी
कार्यवाहक अध्यक्ष बने सोहिल मरावी
मण्डला। गोंडवाना समय।
आदिवासी धर्मशाला महाराजपुर मंडला में गोंड समाज महासभा जिला कमेटी मण्डला की बैठक 1 अगस्त 2021 को रखी गई। जिसमें युवा प्रकोष्ट जिला कमेटी मण्डला का गठन सर्वसम्मति से पदाधिकारियों को नियुक्त किया गया।
सभी के साथ मिलकर मनायेंगे विश्व मूल निवासी दिवस
उक्त जानकारी देते हुये डी एल उइके जिला अध्यक्ष, गोंड समाज महासभा जिला मंडला ने बताया कि मंंडला जिले में गोंड समाज महासभा युवा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष के पद पर ति. शिशु सिंधु भलावी बनाया गया है। वहीं ति. सोहिल मरावी को कार्यवाहक अध्यक्ष युवा प्रकोष्ट जिला कमेटी मण्डला बनाया गया है। इसी तरह कार्यकारिणी में ति. मुकेश मरावी को सचिव, बनाया गया है। इसके साथ ही बैठक में यह भी निर्णय लिया गया है कि 09 अगस्त 2021 को विश्व मूल-निवासी दिवस सर्व सम्मति से सभी के साथ मिलकर प्रात: 8.30 बजे राजराजेश्वरी मंदिर किला में मनाये जाने का निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही संगठन की सदस्यता ग्रहण करने के लिए कार्य किया जायेगा। इसके साथ ही एक समाज, एक आवाज, एक रिवाज पर चर्चा किया गया।
वरिष्ठ पदाधिकारियों ने युवा प्रकोष्ठ के नवनियुक्त पदाधिकारियों को दी बधाई
इस दौरान बैठक में उपस्थित होकर अपना अमूल्य समय देने के लिए सहभागी रहे। ति.डी एल उइके जिला अध्यक्ष, ति.अनुज उलारी उपाध्यक्ष, ति.शोभाराम ताराम उपाध्यक्ष गोंड समाज महासभा जिला कमेटी मण्डला, ति. रोहित कोयले अध्यक्ष सर्किल कमेटी पाठासिहोरा, ति. शिशु सिन्धु भलावी, ति. अमर सिंह उइके, ति. सोनू लाल मरावी, ति.जी.एस. भवेदी, ति.करन नरेती, ति. सत्यम मरावी, सोहिल मरावी, ति. महेश उइके, ति. मुकेश कुमार मरावी, ति. उदय सिंह बट्टी, ति. मिहलू सिंह बट्टी, ति. अजय कुमार मरावी, नवनियुक्त पदाधिकारी गण को हार्दिक बधाई शुभकामनाएं देते हुए शीघ्र जिला ब्लाक सर्किल ग्राम में युवा प्रकोष्ठ गठन करने का निर्णय लिया गया।