Type Here to Get Search Results !

विधायक दिनेश राय मुनमुन के मुख्य आतिथ्य में नपा के मानस भवन में हुआ अन्नोत्सव कार्यक्रम

विधायक दिनेश राय मुनमुन के मुख्य आतिथ्य में नपा के मानस भवन में हुआ अन्नोत्सव कार्यक्रम


सिवनी। गोंडवाना समय। 

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना अंतर्गत आयोजित अन्नोत्सव कार्यक्रम 7 अगस्त 2021 दिन शनिवार को सिवनी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन के मुख्य आतिथ्य में हुआ कुल एक करोड़ 15 लाख पात्र परिवारों के लिए मुफ्त खाघान्न राशन थैले मे" लागू की गयी प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का वर्चुअल कार्यक्रम को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा संबोधित किया गया।


जिसके लाईव प्रसारण को जिला मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन एवं अध्यक्षता कर रहे भाजपा जिलाध्यक्ष श्री आलोक दुबे तथा उपस्थित जनमानस द्वारा देखा व सुना गया। 

बुजुर्ग महिला को विधायक ने दी नगद आर्थिक सहायता 


नगर पालिका के मानस भवन में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन एवं समस्त अतिथियों द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम के दौरान मानस भवन में अपनी समस्या को लेकर पहुंची मंगलीपेठ भगत सिंह वार्ड निवासी 60 वर्षीय गरीब, जरुरतमंद बुजुर्ग महिला श्रीमती केशरबाई कुल्हाडेÞ की विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन द्वारा नगद आर्थिक सहायता की गयी।

इनकी रही गरिमामय उपस्थिति 


इस गरिमामय अवसर पर सर्वश्री संतोष अग्रवाल, गजानंद पंचेश्वर, आनंद शर्मा, रामलाल राय, गजानंद पंचेश्वर, मनोज मर्दन त्रिवेदी, सुरेश भांगरे, कपिल पांडे, अलकेश रजक, अहफाज खान, सुनील डहेरिया, इब्राहीम पार्षद, दिलीप अग्रवाल, रविशंकर भांगरे, पापे चौरसिया, स्वदेश अवधवाल, जिला पंचायत सीईओ पार्थ जायसवाल, अंकुर मेश्राम एसडीएम, पीयूष दुबे तहसीलदार, मुख्य नगरपालिका अधिकारी नवनीत पाण्डे, सहायक यंत्री संतोष तिवारी, सुनील राय बीआरसी, अरुण राय बीएसी, मुकेश चौहान की गरिमापूर्ण उपस्थिति रही।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.