पर्याप्त अधोसंरचना विद्यार्थियों हेतु मूलभूत सुविधाएं आधुनिक प्रयोगशाला में कंप्यूटर प्रशिक्षण तथा हरा भरा परिसर उपलब्ध होगा
सांसद व विधायक के कर कमलों से शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सिवनी में हुआ भूमि पूजन
रुद्राक्ष पारिजात एवं स्वर्ण चंपा के वृक्षों का रोपण किया गया
सिवनी। गोंडवाना समय।
शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सिवनी में विश्व बैंक परियोजना अंतर्गत स्वीकृत राशि 4.06 करोड़ की लागत से हो रहे निर्माण कार्यों के भूमि पूजन का कार्यक्रम मुख्य अतिथि डॉ ढाल सिंह बिसेन सांसद सिवनी बालाघाट, कार्यक्रम अध्यक्ष दिनेश राय विधायक सिवनी तथा विशिष्ट अतिथि अलोक दुबे, प्राचार्य डॉ संध्या श्रीवास्तव, पूर्व प्राचार्य डॉ सतीश चिले सहित अन्य विशिष्ट अतिथियों की गरिमामय उपस्थिति में हुआ। जिसमे अतिथियों द्वारा सर्वप्रथम महात्मा गाँधी एवं स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया तदुपरांत वृक्षारोपण में रुद्राक्ष पारिजात एवं स्वर्ण चंपा के वृक्षों का रोपण किया गया।
विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार के उपयोगी प्रशिक्षण आदि गतिविधियां शामिल है
ज्ञातव्य हो कि मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सिवनी में विश्व बैंक परियोजना अंतर्गत 13.06 करोड़ रूपए की राशि स्वीकृत हुई है जिसमें से 4.06 करोड़ रुपए की लागत के निर्माण कार्य म. प्र. गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मंडल सिवनी के माध्यम से किया जाना है। मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग की महत्वकांक्षी योजनाओं के अंतर्गत शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार लाने हेतु नवीन निर्माण, रिनोवेशन कार्य, विज्ञान कला व कंप्यूटर लैब के आधुनिकतम उपकरणों एवं कंप्यूटर युक्त लैंग्वेज लैब, आॅडिटोरियम में फर्नीचर व साउंड सिस्टम, स्मार्ट क्लासेस, ग्रीन कैंपस, कार्यालय सेटअप में सुधार, स्टूडेंट ट्रैकिंग एकेडमिक एक्सीलेंस की गतिविधियां तथा विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार के उपयोगी प्रशिक्षण आदि गतिविधियां शामिल है।
उच्च शिक्षा की गुणवत्ता के क्षेत्र में हो रहे कार्यो की सराहना की
उक्त कार्यक्रम में सांसद ढालसिंह बिसेन ने सिवनी जिले के उच्च शिक्षा की गुणवत्ता के क्षेत्र में हो रहे कार्यो की सराहना की वहीं विधायक दिनेश राय ने महाविद्यालय के छात्र छात्राओ के हित में हर संभव मांग को पूरा करने का वचन दिया। कार्यक्रम संरक्षक डॉ संध्या श्रीवास्तव ने महाविद्यालय के चहुँमुखी विकास में सहयोग व भूमिपूजन कार्यक्रम में पधारे अतिथियों के आभार के साथ कहा परियोजना के अंतर्गत कार्य पूर्ण होने पर महाविद्यालय में पर्याप्त अधोसंरचना विद्यार्थियों हेतु मूलभूत सुविधाएं आधुनिक प्रयोगशाला में कंप्यूटर प्रशिक्षण तथा हरा भरा परिसर उपलब्ध होगा जिससे शैक्षणिक गुणवत्ता के विकास का लाभ छात्र-छात्राओं को उपलब्ध होगा।
कार्यक्रम में ये रहे मौजूद
कार्यक्रम के संचालक डॉ एम. सी. सनोडिया ने कार्यक्रम के मार्गदर्शक डॉ अरविन्द चौरसिया, डॉ. मंजू सराफ, डॉ. डी. पी. ग्वालवंशी, डॉ. पवन वासनिक, कार्यपालन यंत्री एल. आर. कुसरे, गजानंद पंचेश्वर, अभिषेक दुबे, संजय सोनी, नरेन्द्र ठाकुर, संजीव मिश्रा व महाविद्यालय के अधिकारियों कर्मचारियों सहित एन. सी. सी. व एन. एस. एस. के विद्यार्थियों व महाविद्यालयीन छात्र छात्राओं, एवं मीडिया से पधारे साथियों का आभार व्यक्त किया।