Type Here to Get Search Results !

कुरई पुलिस ने मंदिर में चोरी करने वाले इस्सु उर्फ इसरान खान को पकड़ा

कुरई पुलिस ने मंदिर में चोरी करने वाले इस्सु उर्फ इसरान खान को पकड़ा


सिवनी/कुरई। गोंडवाना समय। 

पुलिस थाना कुरई क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पीपरवानी स्थित भगवान श्री राम मंदिर एवं दुर्गा माता के मंदिर में 10 जुलाई 2021 को अज्ञात आरोपी द्वारा चोरी करने की रिपोर्ट थाना कुरई में दर्ज कराई गई थी। जिस पर पुलिस थाना कुरई में अपराध कमांक 263/2021 धारा 457, 380 भा०द०नि० का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। उक्त सूचना की प्राप्ति पर पुलिस अधीक्षक सिवनी श्रीमान कुमार प्रतीक द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिवनी श्री एस के. मरावी एवं अनु० अधिकारी (पुलिस) बरघाट श्री शशिकांत सरयाम को टीम गठित कर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।

शातिर चोर इस्सु उर्फ इसरान को ग्राम खवासा टोला के पास घेराबंदी कर पकड़ा 

 पुलिस थाना प्रभारी कुरई श्री मनोज गुप्ता द्वारा थाना स्तर पर टीम गठित कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी के प्रयास प्रारंभ किये गए। विवेचना के दौरान सायबर सेल से प्राप्त तकनीकी साक्ष्यों एवं मुखबीर सूचना के आधार पर दिनांक 21/08/2021 को थाना क्षेत्र के शातिर चोर इस्सु उर्फ इसरान पिता इसराईल खान को ग्राम खवासा टोला के पास घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिसके पास मौके से 15 लीटर अवैध हाथ भट्टी की कच्ची जहरीली शराब जप्त की गई।

राम मंदिर, दुर्गा मंदिर, शिव मंदिर मेंमें चोरी करना स्वीकार किया

आरोपी की विरुद्ध थाना कुरई में अप क्र. 349/2021 धारा 49अ म.प्र. आबकारी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी को हिरासत में लेकर हिकमत अमली से पूछताछ करने पर शाितर चोर इस्सु उर्फ इसरान ने अपने मेमोरेण्डम कथन में दिनांक 10/07/2021 को ग्राम पीपरवानी के राम मंदिर एवं दुर्गा मंदिर में चोरी करना, दिनांक 16/08/2021 को रात्रि में शशिकांत राय निवासी खवासा के घर की चोरी करना एवं दिनांक 18/08/2021 को रात्रि में ग्राम मोहगाँव सड़क के भगवान शिव मंदिर में चोरी करना स्वीकार किया ।

चोरी का सामान किया जप्त 

आरोपी इस्सु उर्फ इसरान पिता इसराईल खान से थाना कुरई के अपराध क्रमांक 263 / 2021 धारा 457, 380 भादवि में ग्राम पीपरवानी के श्रीराम मंदिर एवं दुर्गा मंदिर से चोरी किया हुआ मशरूका चांदी की 08 नग छत्र कृष्ण भगवान, बलरामजी, नरसिंहजी, हनुमान जी एवं लडडू गोपाल की पीतल की मूर्तियां, हाथ घटी, आचमन, ताम्बे का लोटा, घंटा चम्मच आदि को जप्त किया गया है। अप०क0 339/2021 धारा 457, 323, 380 भादवि में ग्राम खवासा के प्रार्थी शशिकांत राय के घर से चोरी किया गया मशरूका सोने की एक नम पेन्डल एवं टुटा ताला जप्त किया गया है। इसके अतिरिक्त अप०क0 341 / 2021 धारा 457, 380 भादंवि में ग्राम मोहगाँव सड़क के भगवान शिवजी के मंदिर से चोरी किया हुआ मशरूका चांदी की 01 नग छत्र, सोने का एक नग पेन्डल, चाँदी की चैन को जप्त किया गया।

चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चोर को पकड़ने में इनका रहा सराहनीय योगदान 

चोरी करने वाले आरोपी को पकड़कर चोरी गये सामान को जप्त करने कार्यवाही करते हुये कुरई पुलिस ने आरोपी इस्सु उर्फ इसरान पिता इसराईल खान निवासी पानी की टंकी के पास खवासा को गिरफतार किया है। चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी के पास से कुरई पुलिस ने जप्त संपत्ति में 09 नग चांदी के छत्र, भगवान की मूर्तियां, घंटी, आचमन, घंटा, सोने का 02 नग पेन्डल, चॉदी की चैन । 15 लीटर अवैध कच्ची जहरीली शराब । कुल मशरूका :- करीबन 42,000/- रुपये का जप्त किया है। वहीं इस कार्यवाही में कुरई पुलिस थाना निरीक्षक मनोज गुप्ता, उनि आर पी गायधने, सउनि एस आर पाल, सउनि कार्यवाहक रामकिशोर विश्वकर्मा, आरक्षक 268 महेन्द्र परतेती, आरक्षक 572 ओमकार परतेती, आरक्षक 396 विरेन्द्र मर्सकोले, आरक्षक 107 कमलेश राहंगडाले, आरक्षक (चालक) 512 दिलीप का सराहनीय योगदान रहा।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.