जिला वनोपज सहकारी यूनियन मर्यादित दक्षिण सिवनी (सा.) वनमंडल की वार्षिक आमसभा सम्पन्न
सिवनी। गोंडवाना समय।
जिला वनोपज सहकारी यूनियन मर्यादित दक्षिण सिवनी (सा.) वनमंडल की वार्षिक आमसभा प्रबंध संचालक श्री एस.के.एस.तिवारी प्रशासक श्री के.आर.कोरी उपवनमण्डल अधिकारी श्री एस.के वासनिक एवं संघ कक्ष प्रभारी श्री बी.पी.राजपाल संघ की 24 प्राथमिक समितियों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में वार्षिक आमसभा का आयोजन किया गया।
जिससे संग्राहकों को अधिक लाभ मिल सकें
कार्यक्रम के दौरान प्रशासक श्री के.आर.कोरी द्वारा प्रशासकीय उदबोधन किया गया। अपने उदबोधन में जिला संघ में शासन द्वारा संचालित योजनाओं पर प्रकाश डाला एवं वनोपज समितियों की संचालक मंडल की बैठकों को समयावधि पूर्ण कराने के सुझाव दिए गये। प्रबंध संचालक द्वारा समिति के आय व्यय का लेखा का वाचन किया गया तथा वनोपज समितियों के माध्यम से तेंदूपत्ता संग्राहकों को अच्छी गुणवत्ता के तेंदूपत्ता संग्रहण कराये जाने के लिए उपस्थित प्रतिनिधियों को समझाईश दी गई। साथ ही तेंदूपत्ता संग्रहण राशि से समितियों के विकास कार्यो के प्रस्ताव देने के लिए प्रेरित किया गया एवं बताया गया कि समस्त समिति को अपना स्वयं का व्यापार समझकर तेंदूपत्ता संग्रहण कार्य कराना जाना चाहिए, जिससे संग्राहकों को अधिक लाभ मिल सकें। उपस्थित सदस्यों का आभार प्रदर्शन पूर्व जिला यूनियन अध्यक्ष श्री घनश्याम सराठे द्वारा किया गया।