Type Here to Get Search Results !

आदर्श केंद्र मुंगवानी में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया अन्न उत्सव, हितग्राहियों को नि:शुल्क राशन किया वितरण

आदर्श केंद्र मुंगवानी में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया अन्न उत्सव, हितग्राहियों को नि:शुल्क राशन किया वितरण 

सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ साथ करवाये गए धार्मिक कार्यक्रम


सिवनी। गोंडवाना समय। 

कोरोना काल में हर नागरिक की खाद्यान्न सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पात्र हितग्राहियों को उनकी पात्रता के अतिरिक्त 5 किलोग्राम प्रति हितग्राही माह मई से नवंबर 2021 तक नि:शुल्क खाद्यान्न वितरण योजना के प्रति और जागरूक बनाने हेतु प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्नोत्सव का आयोजन  07 अगस्त 2021 को जिले की समस्त 530 उचित मूल्य दुकानों में एक साथ किया गया। जिला मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर स्थित सेवा सहकारी समिति मुंगवानी कलाँ की शासकीय उचित मूल्य दुकान मुंगवानी 3701015 को जिला प्रशासन द्वारा आदर्श केंद्र बनाया गया था, जहाँ पर बड़े ही हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ अन्न महोत्सव कार्यक्रम मनाया गया। 

हितग्राहियों से किया गया संवाद का सीधा प्रसारण दिखाया गया


सर्वप्रथम कार्यक्रम के शुरूआती दौर में माँ सरस्वती का पूजन अर्चन कर दीप प्रज्वलित करते हुए समिति में लगाई गई 52 इंची एलईडी के माध्यम से हितग्राहियों व आमजनों को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का उदबोधन, लघु फिल्म का प्रदर्शन एवं प्रधानमंत्री द्वारा हितग्राहियों से किया गया संवाद का सीधा प्रसारण दिखाया गया।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक दिनेश राय मुनमुन व भाजपा जिलाध्यक्ष आलोक दुबे का समिति प्रबंधक जोगेश ठाकुर द्वारा शाल श्रीफल से स्वागत किया गया।

अनोखे ढंग से सजाई गई थी समिति 


अन्न उत्सव आयोजन हेतु दुकान में रंगाई, पुताई निर्धारित बोर्डो का संधारण प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के फ्लेक्स, बैनर, स्टैंडी के साथ-साथ मुख्य स्वागत द्वार पर समिति प्रबंधक श्री जोगेश ठाकुर द्वारा तिरंगे की तर्ज पर गुब्बारे व गुलदस्ते लगवाकर सजावट कार्य करवाया गया था, जिसकी आने जाने वाले राहगीरों, हितग्राहियों सहित समस्त ग्रामवासियों द्वारा जमकर प्रशंसा की गई।

अन्न उत्सव को भव्य सफल बनाने कराया धार्मिक आयोजन 

अन्न उत्सव कार्यक्रम को भव्य व सफल बनाने के लिये मुंगवानी समिति प्रबंधक जोगेश ठाकुर द्वारा समिति परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ साथ धार्मिक कार्यक्रम का भी आयोजन करवाया गया था। जिसका उपस्थित जनप्रतिनिधियों, प्रबुद्धजनों, सामाजिक कार्यकतार्ओं व हितग्राहियों ने जमकर लुत्फ उठाया। बताया गया कि कार्यक्रम को श्रेष्ठता का स्वरूप देने के लिए बाहर से कुछ कलाकार बुलवाये गये थे।

समिति प्रबंधक द्वारा घर घर जाकर पीले चावल डालकर हितग्राहियों को दिया था न्यौता : 

अन्न महोत्सव कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अन्न उत्सव के एक दिन पूर्व एवं अन्न उत्सव की सुबह लाभान्वित होने वाले हितग्राहियों को स्थानीय परंपरा अनुसार जैसे पीला चावल हस्तलिखित निमंत्रण पत्र इत्यादि के माध्यम से समिति प्रबंधक जोगेश ठाकुर द्वारा आमंत्रित किया गया था,अन्न उत्सव के दौरान कार्यक्रम स्थल पर स्थानीय परंपरा अनुसार रंगोली डाली गई थी व समिति प्रांगण को दुल्हन की तरह सजाया गया था। 

सिवनी विधायक सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी कर्मचारी रहे मौजूद 

आदर्श केंद्र मुंगवानी के मुख्य अतिथि विधायक दिनेश राय मुनमुन व भाजपा जिलाध्यक्ष आलोक दुबे की उपस्थिति में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्नोत्सव के तहत पात्र हितग्राहियों को थैले में 10 किलो नि:शुल्क राशन वितरण किया गया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष आलोक दुबे, राजेश उपाध्याय, रामप्रसाद डेहरिया, तेजलाल सनोडिया, योगेन्द्र जैन, अरुण उपाध्याय, संतपाल राजपूत, अनिल उपाध्याय,प्रतीक तिवारी (कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी), नोडल अधिकारी संजय जाटव, समिति प्रशासक आर.एस.सरयाम सहित ग्रामीणजन व हितग्राही उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.