Type Here to Get Search Results !

राजा शंकरशाह व कुंवर रघुनाथ शाह जी की प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम को सफल बनाने कमेटी का गठन

राजा शंकरशाह व कुंवर रघुनाथ शाह जी की प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम को सफल बनाने कमेटी का गठन 

गोंड समाज महासभा की बैठक में लिए गए अहम निर्णय


उगली। गोंडवाना समय।
 

पिपरिया में गोंड समाज महासभा सेक्टर कमेटी पांडिया छपारा की बैठक का आयोजन 20 अगस्त 2021 दिन शुक्रवार को तिरूमाल राकेश कुमार पंद्रे के निज निवास पर किया गया।उक्त महत्वपूर्ण बैठक के संबंध में जानकारी देते हुये राधेश्याम उइके सचिव, सेक्टर कमेटी पांडिया छपारा गोंड समाज महासभा ने बताया कि बैठक में सर्किल कमेटी संरक्षक सुन्ने लाल धुर्वे, कार्यवाहक अध्यक्ष रविंद्र उइके, सेक्टर कमेटी संरक्षक रुपेंद्र उइके सरपंच, सेक्टर कमेटी अध्यक्ष शाह सिंह उइके, सर्किल कमेटी सचिव देवेंद्र सिंह उइके, सदस्य घूड़न सिंह उइके, ग्राम अध्यक्ष मंगलेश्वर कवेर्ती, सेक्टर कमेटी उगली अध्यक्ष सहतलाल सरुते, सहित सर्किल/सेक्टर /ग्राम कमेटी के सभी पदाधिकारी गणों की उपस्थित में यह निर्णय लिया गया कि गोंडवाना साम्राज्य के अमर शहीद गोंड राजा शंकर शाह जी और पुत्र कुंवर रघुनाथ शाह मरावी जी की प्रतिमा का अनावरण 18 सितंबर 2021 को ग्राम पिपरिया में किया जाना है। 

कमेटी के सभी पदाधिकारी को देंगे जिम्मेदारी 


उक्त महत्वपूर्ण बैठक के संबंध में जानकारी देते हुये राधेश्याम उइके सचिव, सेक्टर कमेटी पांडिया छपारा गोंड समाज महासभा ने आगे बताया कि गोंडवाना साम्राज्य के अमर शहीद गोंड राजा शंकर शाह जी और पुत्र कुंवर रघुनाथ शाह मरावी जी की प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने प्रचार प्रसार कर अवगत कराने कमेटी बनाई गई। जिसमे सेक्टर कमेटी एवं सर्किल कमेटी के सभी सगाजनो ,मात्रृशक्ति ,पितृशक्ति एवं नव युवकों का सहयोग एवं उपस्थिति का निर्णय लिया गया है। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.