शैक्षणिक दिशा में विशेष ध्यान देकर समाज को बढ़ाये आगे- रवि मेश्राम
विश्व आदिवासी दिवस पर शैक्षणिक प्रगति करने का दिया संदेश
सिवनी। गोंडवाना समय।
विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर सिवनी जिले के केवलारी ब्लॉक के ग्राम कन्हान में शैक्षणिक उत्थान की दिशा में प्रगति करने के लिये बच्चों का मनोबल बढ़ाते हुये मनाया गया। विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर ग्राम व आसपास के नागरिक व बच्चे शामिल हुये।
शैक्षणिक उत्थान के लिये सभी निभाये अपनी जिम्मेदारी
विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में समाजिक कार्यकर्ता रवि मेश्राम ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि अपने हक और अधिकारों के प्रति जागरूक होने के लिए सचेत किया। इसके साथ ही आदिवासी समाज में शैक्षणिक गतिविधियों की दिशा में प्रगति करने के लिये विशेष ध्यान देने की बात कहते हुए उन्होंने महात्मा ज्योतिबा फूले जी, शाहू जी महाराज, डॉ बाबा साहेब आंबेडकर जी और क्रांतिसूर्य महामानव विरसा मुंडा जी के विचारो पर चलते हुए समाज को आगे बढ़ाना चाहिए। इसके लिये सभी को अपनी जिम्मेदारी जवाबदारी के साथ निभाना चाहिये। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में भूपेंद्र गेडाम कार्यक्रम के अध्यक्ष मुन्ना चौधरी मुख्य रूप से उपस्थित रहे वहीं कार्यक्रम का संचालन शैलेन्द्र कोसरे जी ने किया।