Type Here to Get Search Results !

भाजपा कांग्रेस दारू-मुर्गा बाटकर जनता को भ्रमित कर सत्ता में पहुंचने में कामयाब हो जाती है-रावेन शाह

भाजपा कांग्रेस दारू-मुर्गा बाटकर जनता को भ्रमित कर सत्ता में पहुंचने में कामयाब हो जाती है-रावेन शाह 

गोंडवाना गणतंत्र पार्टी हर गांव में रोको-टोको कमेटी बनाकर चलायेगी अभियान 

गोंडवाना गणतंत्र पार्टी सिवनी की जिला स्तरीय बैठक संपन्न


सिवनी। गोंडवाना समय। 

बीते दिवस गोंडवाना गणतंत्र पार्टी जिला ईकाई सिवनी की बैठक आंबेडकर भवन में आयोजित की गई। बैठक में पार्टी को मजबूत बनाने गांव-गांव तक संगठन पहुंचाने के लिए योजना बनाई गई। पार्टी के प्रवक्ता रावेनशाह उईके ने बताया कि गोंगपा जिले में विपक्ष की सबसे बड़ी पार्टी है और जनता का अटूट विश्वास पार्टी में है लेकिन भाजपा कांग्रेस दारू मुर्गा बाटकर जनता को भ्रमित कर सत्ता में पहुंचने में कामयाब हो जाती है। 

अब जनता भाजपा कांग्रेस के दारू मुर्गे के चक्कर में नही पड़ने वाली है


जिला प्रवक्ता रावेन शाह उईके ने बताया कि अब गोंडवाना गणतंत्र पार्टी हर गांव में रोको-टोको अभियान कमेटी बनाकर हर गांव में समाज की रक्षा, सुरक्षा करेगी गोंगपा मतदाता को विश्वाश दिलाती है कि अब आपको किसी के पास जाने की जरुरत नहीं है। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी आपके साथ है आपकी हर लड़ाई हर मुद्दे पार्टी उठाने का काम पहले से ही कर रही है। पार्टी जनहित में काम कर रही है जनता की ताकत और विश्वास गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के साथ है। अब जनता भाजपा कांग्रेस के दारू मुर्गे के चक्कर में नही पड़ने वाली है। 

बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रामगुलाम उईके ने की 


बैठक की अध्यक्ष्ता गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के जिला अध्यक्ष रामगुलाम उईके पूर्व विधायक ने किया। वहीं बैठक में आमन्त्रित अतिथि मजदूर प्रकोष्ट के प्रदेशाध्यक्ष धूर सिंह सल्लाम, महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत कुमारी बरकड़े, संभागीय अध्यक्ष शांता कुंजाम, कार्यवाहक अध्यक्ष गया कुमरे, संगठन मंत्री हियाराम उईके, जिला उपाध्यक्ष मोहन कुमरे, जिला प्रवक्ता रावेन शाह उइके, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सुभद्रा देवी तुमदाम, सदम सिंह बरकड़े जिला उपाध्यक्ष, बहादुर सिंह धुर्वे जिला उपाध्यक्ष, तारिक खान अल्प संख्यक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष, जिला सचिव कृष्ण कुमार उईके, जिला महासचिव भजन भलावी, विजय उईके सभी ब्लॉक के ब्लॉक अध्यक्ष उपस्थित रहे। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.