माफी मांगे केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते-सरंपच संघ
घंसौर सरपंच संघ ने केंद्रीय मंत्री के बयान के बाद सौंपा ज्ञापन
सिवनी। गोंडवाना समय।
सरंपच संघ ब्लॉक शाखा घंसौर जिला सिवनी के अध्यक्ष सुखदेव पंद्रे व सचिव भजन भलावी के द्वारा 2 अगस्त 2021 को महामहिम राष्ट्रपति व महामहिम राज्यपाल के नाम सीईओ जनपद पंचायत माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया है। जिसमें सरपंच संघ द्वारा मांग किया गया है कि बीते दिनों केंद्रीय मंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते के द्वारा क्षेत्रीय दौरा के दौरान सरपंच-सचिवों के खिलाफ असंवैधानिक शब्दों का उपयोग कर जनप्रतिनिधियों का अपमान किया गया है।
अन्यथा कठोर कदम उठायेगा सरपंच संघ
ज्ञापन में उल्लेख किया है कि केंद्रीय मंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने घंसौर में क्षेत्रिय दौरा के दौरान सरपंच-सचिवों को कौवे जैसा लटकाना भी पड़े तो हमं चिंता नहीं, इस तरह की बातें कहकर अपमानित किया है। सरपंच संघ ने कहा है कि केंद्रीय मंत्री सार्वजनिक रूप से माफी मांगे अन्यथा सरपंच संघ घंसौर कठोर कदम उठाने पर विवश होगी जिसकी जिम्मेदारी स्वयं केंद्रीय मंत्री की होगी।