परधान जनजाति भवन का किया उद्घाटन
तेलगांना। गोंड़वाना समय।
आदिवासी विकास: परिषद उटनूर अधिकारी भवनेश मिश्रा द्वारा परधान जनजाति भवन का उद्घाटन किया । इस कार्यक्रम में परधान समाज जिला अध्यक्ष अनुसाय और आईटीडीए माजी चेरयमेन विश्वनाथ गेडाम, निर्जन, तुडुम धेब्बा कार्यकर्ता पुरका बापू रॉव सहित अन्य समाज सेवकों ने भाग लिया है।
छाया मेश्राम को सर्वश्रेष्ठ अधिकारी के सम्मान से किया सम्मानित
वहीं इस दौरान आदिवासी महिला अधिकारी आदिवासी छात्रावास निरीक्षण अधिकारी छाया मेश्राम जीसीडीओ को सर्वश्रेष्ठ सरकारी अधिकारी के रूप में सेवा देते हुये कार्य करने हेतु उत्तम अधिकारी का पुरस्कार आदिवासी विकास परिषद अधिकारी श्री भवनेश मिश्रा द्वारा सम्मानित किया गया।