प्रत्येक पात्र परिवारों को दिया प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का लाभ
अन्न उत्सव कार्यक्रम में शामिल हुये गणमान्य नागरिक व हितग्राही
कहानी। गोंडवाना समय।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत अन्न उत्सव कार्यक्रम मध्य प्रदेश शासन के दिशा निर्देशों के अनुरूप प्रत्येक राशन दुकानों में संपन्न कराया गया। इसी तारतम्य में आदिम जाति सेवा सहकारी समिति के अंतर्गत आने वाली समस्त राशन दुकानों में अन्न उत्सव कार्यक्रम हितग्राही की उपस्थिति में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के उद्बोधन टीवी रेडियो के माध्यम से सुनाया गया। वहीं प्रत्येक पात्र परिवारों को शासन के दिशा निर्देशानुसार थैलों में अनाज का वितरण किया गया।
मुख्यमंत्री का संदेश हितग्राही व आमजनों को सुनाया गया
उक्त अवसर पर गोंडवाना स्व सहायता समूह दारोट खुर्द सहित उपस्थित गणमान्य नागरिकों में सरपंच सुकून लाल वरकड़,े संतोष पटेल, तिलोक धुर्वे, आदिम जाति सेवा सहकारी समिति कहानी खास में मंडल अध्यक्ष हेमेंद्र सिंह गुमास्ता, महामंत्री गिरधारी गोल्हानी, सरपंच कमलेश उईके, सचिव कुंदन लाल तिवारी, नोडल अधिकारी केशव नामदेव, अनिल देशमुख, धीरज गुप्ता, श्याम पटेल, लिपिक बसंत साहू सहित नियुक्त अधिकारी उपस्थित रहे। वहीं कार्यक्रम के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी केशव नामदेव के द्वारा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री का संदेश हितग्राहियों एवं आम जनों को पढ़ कर सुनाया गया।