बंडोल पुलिस ने होटल संचालकों के खिलाफ कार्यवाही कर अवैध शराब रखने पर किया अपराध पंजीबद्ध
सिवनी। गोंडवाना समय।
पुलिस अधीक्षक सिवनी श्रीमान कुमार प्रतीक प्रतीक के द्वारा अवैधानिक गतिविधियों के नियंत्रण व प्रभावी कार्यवाही हेतु सभी सिवनी जिले के समस्त पुलिस थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिवनी श्री श्याम कुमार मरावी, एसडीओपी सिवनी श्री भगत सिंह गोठरिया के मार्गदर्शन में बण्डोल पुलिस थाना प्रभारी दिलीप पंचेश्वर के द्वारा लगातार थाना क्षेत्र में सक्रियता के साथ कार्यवाही की जा रही है।
बिक्री के 550 रूपये रकम सहित शराब भी पकड़ा
बण्डोल पुलिस थाना को 3 अगस्त 2021 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी है कि पुलिस थाना बंडोल क्षेत्र में संचालित ढाबा व होटलों में देशी एवं अंग्रेजी शराब को अवैध रूप से रखा जा रहा है एवं उनका विक्रय किया जा रहा है। इसके सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए बण्डोल पुलिस थाना प्रभारी दिलीप पंचेश्वर के द्वारा थाना स्तर पर गठित टीम उनि विष्णु शर्मा, कार्य महेश दुबे, उनि बीएस प्रजापति, सउनि अशोक सेन, प्रआर 369 सकन सिंह सरयाम, आर 767 बजेन्द लोखण्डे को तत्काल थाना से रवाना कर ढाबा एवं होटलों को चैक कर कार्यवाही करने के लिये आदेशित किया गया। कार्यवाही के दौरान होटल ढाबा चैक करने पर ग्राम बंडोल में अंकित साहु की दुकान में अवैध अंग्रेजी शराब 11 बोतल बियर पावर फुल, दो बाटल बियर किंग फिशर, 5 पाव मेगडाबल जिसमें 02 पाव बिस्की, तीन पांव रम, 02 पाव रायल स्टेज एवं शराब बिक्री रकम 550 रुपए मिली।
ेकार्यवाही में इनका सरहानीय योगदान
शराब अवैध रुप से रखना पाया जाने पर दुकान संचालक अंकित साहु पिता मोहन लाल साहू निवासी माता मंदिर के पास सिवनी के विरुद्ध धारा 34-36 आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया एवं आरोपी के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाही प्रथक से की गई। बण्डोल पुलिस द्वारा शराब के विरूद्ध की कार्यवाही में बण्डोल पुलिस थाना प्रभारी दिलीप पंचेश्वर, उनि बिष्णु शर्मा, उनि महेश दुबे, सउनि बीएस प्रजापति, सउनि अशोक सेन, प्र आर 369 सकन सिंह सरयाम, प्रआर 767 बजेन्द लोखण्डे का योगदान सराहनीय रहा।