Type Here to Get Search Results !

विचाराधीन कैदी से उपचार व दवाई के नाम पर रिश्वत मांगने वाला कम्पाउंडर रंगे हाथ पकड़ाया

विचाराधीन कैदी से उपचार व दवाई के नाम पर रिश्वत मांगने वाला कम्पाउंडर रंगे हाथ पकड़ाया 


कमलेश गोंड, राष्ट्रीय संवाददाता
मण्डला। गोंडवाना समय।

जिला जेल मंडला में विचाराधीन कैदी जिसे पथरी का उपचार कराना था एवं दवाई देने के नाम पर रिश्वत की मांग करने वाले जिला जेल मंडला के कम्पाउंउर को लोकायुक्त पुलिस ने 7000 हजार रूपये रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों पकड़ा है। 

7000 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों पकड़ा 

रवींद्र पटेल पिता कंछेदी पटेल उम्र 31 वर्ष निवासी जंतिपुर तहसील व जिला मंडला शिकायत कर्ता के जीजा संजय सिंगौर विचाराधीन कैदी को पथरी का इलाज कराने एवं समय पर मेडिसिन देने के एवज में 7 हजार रुपए की रिश्वत की माँग किया था। जिसमें आरोपी मनोज डोंगरे पिता महिपाल डोंगरे कम्पाउंडर जिÞला जेल मंडला को 19 अगस्त 2021 को ग्रेड क्रास के पास मंडला में 7,000 /- रुपए नगद रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया।

ट्रैप के दौरान कार्यवाही करने वालों में ये रहे मौजूद 

जिला मंडला में विचाराधीन कैदी से पथरी के उपचार व दवाई दिये जाने के बदले में रिश्वत मांगने वाले कम्पाउंडर को 7 हजार रूपये लेते हुये रंगे हाथों पकड़ने की कार्यवाही्र के दौरान ट्रैप दल में निरीक्षक घनश्याम सिंह मर्सकोले, कमल सिंह उईके, भूपेंद्र दीवान, रंजीत सिंह एवं आरक्षक अमित मंडल, अमित गावड़े, शरद  एवं जीत सिंह मौजूद रहे। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.