Type Here to Get Search Results !

अब कोटवारों ने खोला मोर्चा कहा, इस वेतन से हमारे बच्चों की शिक्षा, दीक्षा एवं परिवार का पालन पोषण नहीं हो पाता

अब कोटवारों ने खोला मोर्चा कहा, इस वेतन से हमारे बच्चों की शिक्षा, दीक्षा एवं परिवार का पालन पोषण नहीं हो पाता

कोटवार संघ ने 5 दिन कार्य से विरक्त देने की कलेक्टर को दी सूचना 


सिवनी। गोंडवाना समय।

मध्यप्रदेश ग्रामरक्षक कोटवार चौकीदार संघ जिला सिवनी के द्वारा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम सिवनी कलेक्टर के माध्यम से कोटवारों की समस्या का निराकरण हेतु 3 अगस्त 2021 को ज्ञापन सौंपा गया है। 

400/- से लेकर 4000/- रुपए तक मासिक वेतन होता है प्राप्त 

मध्यप्रदेश ग्रामरक्षक कोटवार चौकीदार संघ  जिला सिवनी के द्वारा सौंपे गये ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि समस्त तहसील सिवनी कोटवार भाई एवं बहिने कोटवार संघ सिवनी जिला सिवनी म.प्र. विगत कई वर्षो से शासन के कार्य करते चले आ रहे हैं लगभग सभी विभागों का कार्य कोटवार ग्राम रक्षक, चौकीदार द्वारा संपादित किया जाता हैं, जबकि शासन के समस्त कर्मचारियों के अति अल्प वेतन मध्यप्रदेश के कोटवार भाईयों एवं बहनों को 400/-से लेकर 4000/- रुपए तक मासिक वेतन प्राप्त होता हैं। इस बढ़ती हुई महंगाई को देखते हुये मुख्यमंत्री से समस्त तहसील व जिला सिवनी के कोटवार द्वारा आग्रह किया गया है कि इस वेतन से हमारे बच्चों की शिक्षा, दीक्षा एवं परिवार का पालन पोषण नहीं हो पाता। 

शासकीय कर्मचारी घोषित किया जाये या कलेक्टर रेट पर वेतन दिया जाये

वहीं कोटवार द्वारा मध्यप्रदेश शासन को कई बार अपनी मांगों को लेकर सूचना दी गई किन्तु मध्यप्रदेश शासन ने अनसुना कर दिया है। ऐसी स्थिति में पुन: शासन को याद दिलाने के लिये समस्त तहसील सिवनी जिला सिवनी के समस्त कोटवार भाई एवं बहनों के द्वारा ज्ञापन दिया जा रहा हैं। जिसमें शासन से प्रमुख मांगों का निराकरण हेतु आग्रह किया गया है। प्रमुख मांगों में कोटवारों को शासकीय कर्मचारी घोषित किया जाये, अगर शासकीय कर्मचारी घोषित करने में विलंब हो तो कलेक्ट्रेट रेट पर वेतन दिया जावे, सेवा भूमिधारी एवं मालगुजारी कोटवारों को भूमिस्वामी होने का हक प्रदान किया जाये।

10 से 15 अगस्त तक भोपाल में धरना देने पहुंचेंगे कोटवार 

मध्यप्रदेश ग्रामरक्षक कोटवार चौकीदार संघ  जिला सिवनी के द्वारा सिवनी कलेक्टर ज्ञापन सौंपने के दौरान यह भी अवगत कराते हुये सूचित किया गया है कि वे 5 दिवसीय हड़ताल पर रहने के कारण कार्य में अनुपस्थित रहेंगे। इसके लिये प्रमुख कारण उन्होंने बताया है कि म.प्र. ग्राम रक्षक कोटवार चौकीदार संघ जिला सिवनी के सभी कोटवार प्रांत व्यापी 5 दिन की हड़ताल में शामिल होने के लिए भोपाल जा रहे हैं। यहां अपनी विभिन्न मांगो के निराकरण के लिए धरना देकर ज्ञापन सौंपा जाना हैं। इस कारण वे 10 अगस्त से 2021 से 15 अगस्त 2021 तक कुल 5 दिन शासकीय कार्य से जिले के सभी कोटवार कार्य से विरक्त रहेंगे।

ज्ञापन सौंपते समय ये रहे मौजूद 

मध्यप्रदेश ग्रामरक्षक कोटवार चौकीदार संघ जिला सिवनी के द्वारा ज्ञापन सौंपते समय मनोज कुमार, सहेश कुमार, महेश कुमार, आनंद परते, विनोद, नीलेश वेलवंशी, रामप्रकाश शेन्डे, शशि कला डहेरिया, संतोष, मोटिन डहेरिया, कृष्ण कुमार डहेरिया, परसराम डहेरिया, करूणा डोंगरे, सहिदा बानो, महानंद सहारे, शोकलाल वासनिक, दिलीप कोसरे, भीकमसिंह डहेरिया, पुरषोतम डहेरिया, दशरथ डहेरिया, देवेन्द्र गजभिये, रामकली बाई, चन्द्रेश डहेरिया, विधा बाई दीनूप्रसाद शेन्डे, अनिल पाटिल, किसनलाल नागदेवे, निर्मल चौधरी फूलचंद कोटवार, नंदकिशोर डहेरिया, अरविंद कुमार डहेरिया, शारदा, विघा बाई, राधेश्याम डहेरिया सहित अन्य कोटवार मौजूद रहे। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.