सैनिक उदयभान ने किया ध्वजारोहण
आजादी के लिए हजारो भारतीयों ने अपना बलिदान दिया
छिंदवाड़ा। गोंडवाना समय।
जय जवान फिजिकल सोसाइटी छिंदवाड़ा में छुट्टी पर आये सैनिक उदयभान ने 15 अगस्त को होमग्राउंड पर ध्वजारोहण किया। उदयभान ने एक वर्ष पहले सोसाइटी में आर्मी में जाने के लिए ट्रेनिंग हासिल की थी।
इनका किया सम्मान
जय जवान फिजिकल सोसाइटी छिंदवाड़ा ने अलग-अलग क्षेत्रों मे जिसमे खेल, योगा, शिक्षण, ट्रैनिंग एवं समाजसेवा के कार्यों मे जिन बालक एवं बालिकाओं ने अच्छे कार्य किये उनको प्रमाण पत्र प्रदान करते हुये सम्मानित किया।
जिसमे नीरज कुलतिया, अरुण उइके, नीलेश कुमरे, शिवकुमार उइके, आशीष परतेती, सैनिक राजेश त्रिगाम, तुषार गज्भिये, एकांत धुर्वे, शिखा गौर, रोहिणी घंगारे, सिमरन नागवंशी, सोनू अटकोम, मिथलेश सिलावट, आईटीआई अधिकारी संदीप जैन, भाविक नेरकर, तेजस, योगेश बोपटे, अरविन्द कुमरे, गिरधारी कुमरे, सत्यम वर्मा, सचिन ठाकरे, रानी कुशवाह, चंद्रभान एवं अमित बन को प्रदान किये गये है।
हमें देश को हर हालत में समृद्ध एवं शक्तिशाली बनाना है
जय जवान फिजिकल सोसाइटी छिंदवाड़ संचालक सूबेदार मोहन घंगारे जी ने बताया की इस पावन पर्व पर खुशियाँ मनाने के साथ साथ हम भारतीयों मे किन किन कमियों के कारण अंग्रेजो ने लगभग 200 साल तक शासन किया उन पर ध्यान देने की अति आवश्यकता है क्योंकि इस आजादी के लिए हजारो भारतीयों ने अपना बलिदान दिया है। आज प्रत्येक भारतीयों के मन मे किसी भी कार्यं को करते समय एक ही विचार होना चाहिए की हमें देश को हर हालत में समृद्ध एवं शक्तिशाली बनाना है। वर्तमान समय मे बीमारियों के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रत्येक व्यक्ति को सुबह या शाम के समय 30 मिनट योगा एवं व्यायाम करना चाहिए।