''जिसका माल उसका हमाल'' मुहिम का 5 अगस्त से आगाज
जिला ट्रक एसोसिएशन ने कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन
सिवनी। गोंडवाना समय।
जिला ट्रक एसोसिएशन ने ''जिसका माल उसका हमाल'' मुहिम को लेकर कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है। जिला ट्रक एसोसिएशन ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में बताया है कि गत दिवस 1 अगस्त को कोहिनूर लॉन जनता नगर में आॅल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के आव्हान पर ''जिसका माल उसका हमाल'' मुहिम के अंतर्गत जिला लोकल ट्रक एसोसिएशन सिवनी एवं सभी ट्रांसपोर्टरों के सदस्यों एवं वाहन स्वामियों के साथ बैठक कर यह निर्णय लिया गया है कि 5 अगस्त से सिवनी में ''जिसका माल उसका हमाल'' (साफी भाड़े में माल परिवहन) नियम का पालन किया जावेगा।
शहर में खाली कराई एवं अवैध वसूली पर अंकुश लगेगा
जिसके अंतर्गत साफी भाड़े में माल परिवहन किया जायेगा। वाहन स्वामी द्वारा हमाली, खाली कराई, डाला, मुंशियाना, चायपानी सभी बंद की जाती है। वाहन स्वामी केवल साफी भाड़े में ही माल परिवहन करेगा। संस्था सभी वाहन स्वामियों से निवेदन करती है कि गाड़ी भरते समय साफी भाड़े तय कर ही गाड़ी भरने भेजे। इस मुहिम से लागू होने से शहर में खाली कराई एवं अवैध वसूली पर अंकुश लगेगा।
ये रहे मौजूद
इन सभी मांगों को लेकर गत दिवस जिला ट्रक एसोसिएशन ने जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है।ज्ञापन सौंपते समय प्रमुख रूप से प्यारे साहब, बाबा भाई, बाबू भाई, शकील खान, शाकिर खान, रूपक बघेल, जाकिर खान, रामकृष्ण बघेल सहित समस्त यूनियन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।