जिले की समस्त 530 उचित मूल्य दुकानों में 7 अगस्त को एक साथ होगा अन्न महोत्सव का आयोजन
सिवनी। गोंडवाना समय।
जिला सहायक आपूर्ति अधिकारी देवेंद्र कुमार खोबरिया द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री की मंशा अनुरूप कोरोना काल में हर नागरिक की खाद्यान्न सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पात्र हितग्राहियों को उनकी पात्रता के अतिरिक्त 5 किलोग्राम प्रति हितग्राही माह मई से नवंबर 2021 तक नि:शुल्क खाधान्न वितरण योजना के प्रति और जागरूक बनाने हेतु प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्नोत्सव का आयोजन 07 अगस्त 2021 को जिले की समस्त 530 उचित मूल्य दुकानों में एक साथ किया जा रहा है।
माह अगस्त 2021 की राशन सामग्री भंडारित कराई जा चुकी है
अन्न उत्सव आयोजन हेतु प्रत्येक दुकान में रंगाई, पुताई निर्धारित बोर्डो का संधारण प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के फ्लेक्स, बैनर, स्टैंडी, ळश् आदि का प्रदर्शन इत्यादि व्यवस्थाएँ पूर्ण करा ली गई है। सभी उचित मूल्य दुकानों में माह अगस्त 2021 की राशन सामग्री भंडारित कराई जा चुकी है दुकानों में अन्न उत्सव आयोजन के सफल एवं सुचारू क्रियान्वयन हेतु प्रत्येक उचित मूल्य दुकानों में जिला एवं विकासखंड स्तर के वरिष्ठ अधिकारियों की नोडल अधिकारी के रूप में ड्यूटी लगाई गई है जो कार्यक्रम संबंधी सम्पूर्ण नियंत्रण व पर्यवेक्षण करेंगे।
थैले में नि:शुल्क राशन वितरण किया जावेंगा
अन्न उत्सव आयोजन में प्रभारी मंत्री, जिला सिवनी मध्यप्रदेश शासन से मनोनीत जनप्रतिनिधि गण, प्रबुद्धजन, सामाजिक कार्यकर्ता आदि गणमान्य नागरिकों को सम्मिलित कर प्रत्येक उचित मूल्य दुकानों में मुख्य अतिथि बनाया गया है। जिनके हस्ते 100-100 हितग्राहियों को अन्न उत्सव के दौरान थैले में नि:शुल्क राशन वितरण किया जावेंगा।
मध्यप्रदेश सहकारी कर्मचारी महासंघ जिला इकाई सिवनी के मीडिया प्रभारी जोगेश ठाकुर द्वारा बताया गया कि अन्न महोत्सव आयोजन को और अधिक भव्य सफल बनाने एवं अन्न उत्सव संबंधित वातावरण निर्मित करने हेतु प्रत्येक उचित मूल्य दुकानों में कार्यक्रम हेतु एक सामाजिक दल का गठन किया गया है जिसमे दुकान स्तरीय सतर्कता समिति के सदस्य, कोविड 19 रोकथाम हेतु गठित क्राईसिस मैनेजमेंट समिति के सदस्य ग्राम पंचायत सरपंच/सचिव एवं स्थानीय प्रबुद्धजनों को सम्मिलित किया गया है।
उक्त दल अन्न उत्सव के एक दिन पूर्व एवं अन्न उत्सव की सुबह लाभान्वित होने वाले हितग्राहियों को स्थानीय परंपरा अनुसार जैसे पीला चावल हस्तलिखित निमंत्रण पत्र इत्यादि के माध्यम से आमंत्रित करेंगे, अन्न उत्सव के दौरान कार्यक्रम स्थल पर स्थानीय परंपरा अनुसार रंगोली, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि का आयोजन किया जायेगा। 07 अगस्त 2021 को अन्न उत्सव आयोजन के माध्यम से थैले में नि:शुल्क राशन वितरण प्रारंभ कराया जाकर पूरे माह में जिले के 251867 परिवार के 1001782 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्नोत्सव के तहत लाभान्वित किया जावेंगा।