4715 लाभार्थी कोवैक्सीन के तथा 49032 लाभार्थी कोविशील्डि के जिन्होंने द्वितीय डोज प्राप्त नहीं किया
कोविड-19 टीके के दोनों डोज लगवाने टीकाकरण केंद्र में अवश्य आए
सिवनी। गोंडवाना समय।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग के निर्देशन में जिले में कोविड-19 टीकाकरण का कार्य निरंतर जारी है। इसके अंतर्गत टीकाकरण प्रारंभ दिनांक से आज दिनांक तक 5,12, 675 लाभार्थियों को कोविड-19 का टीका लगाया जा चुका है। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. लोकेश चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में 10, 83, 547 लोगो को कोविड-19 टीके से टीकाकृत किया जाना है। जिसमें अभी तक जिले में प्रथम 4,34,152 तथा द्वितीय 78523 डोज इस प्रकार कुल 5,12,675 और 47 प्रतिशत लाभार्थियों को कोविड-19 का टीका लगाया जा चुका है। जिसके अंतर्गत हेल्थ केयर वर्कर तथा फ्रंटलाइन वर्कर को प्रथम 12935 द्वितीय 237746 डोज, 18 साल से 44 साल आयु वर्ग वाले लोगो को प्रथम 237746 द्वितीय 7760 डोज तथा 45 साल से अधिक आयु वर्ग वाले लोगो को प्रथम 183471 द्वितीय 59861 डोज का टीकाकरण किया जा चुका है।
विकासखंडबार ये है टीकाकरण की स्थिति
विकासखंड वार कोविड-19 टीकाकरण की स्थिति इस प्रकार है। जिसमें गोपालगंज 76768 डोज, कुरई 49605, बरघाट 53258, केवलारी 60567, धनोरा 36060, घंसौर 42292, लखनादौन 62772, छपारा 42179 तथा सिवनी शहरी क्षेत्र में 89174 डोज का टीकाकरण किया जा चुका है।
21 जून से 31 जुलाई तक महाअभियान में 2, 97, 110 ने लगवाये टीक
डॉ लोकेश चौहान ने बताया कि 21 जून 2021 से लेकर 31 जुलाई तक महाअभियान के दौरान जिला सिवनी में 2, 97, 110 लाभार्थियों को कोविड-19 के टीके लगाए गए हैं। शिक्षा विभाग से प्राप्त जानकारी के आधार पर प्राचार्य, अध्यापक एवं समस्त शिक्षा विभाग से कुल संख्या 8637 है जिसमें से प्रथम 7964, द्वितीय 3294 लाभार्थियों को कोविड-19 के टीके प्राप्त हुए हैं। वर्तमान में 4715 लाभार्थी कोवैक्सीिन के तथा 49032 लाभार्थी कोविशील्डि के ऐसे है जिन्होंने द्वितीय डोज प्राप्त नही किया है।
महामारी से लड़ने में आप सभी का योगदान सर्वोपरि रहेगा
डब्ल्यूएचओ से प्राप्त जानकारी के आधार पर यह देखा गया है कि जिन्होंने कोविड-19 के टीके लगाए हैं उनमें मृत्यु दर बहुत कम रही है एवं जिन्होंने कोविड-19 के टीके नहीं लगाए हैं उनमें मृत्यु दर ज्यादा रही है एवं उनमें दुर्बलता भी ज्यादा आई है। अत:जिले के आमजनो अपील है कि अपना कोविड.19 टीके का द्वितीय डोज अवश्य प्राप्त करें तब ही शरीर में वायरस से लड़ने की क्षमता विकसित होगी और इस महामारी से लड़ने में आप सभी का योगदान सर्वोपरि रहेगा।