आबकारी टास्क फोर्स 1800 लीटर, कीमत 94 हजार 500 रूपये का महुआ लहान किया नष्ट
सिवनी। गोंडवाना समय।
कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग के निदेर्शानुसार जिले में अवैध मदिरा के संग्रहण, परिवहन एवं विक्रय के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आबकारी टास्क फोर्स का गठन किया गया है। आबकारी टास्क फोर्स द्वारा 4 अगस्त 2021 दिन बुधवार को जिला आबकारी अधिकारी जितेंद्र सिंह गुर्जर के मार्गदर्शन में आबकारी टास्क फोर्स दल के सहायक जिला आबकारी अधिकारी हसन गोहिया के नेतृत्व में दक्षिण वृत के ग्राम नयेगॉंव में अवैध मदिरा निर्माण के अड्डों पर दबिश दी गई।
आबकारी अधिनयम अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया
जहाँ पर ड्रमों में भरे लगभग 700 लीटर महुआ लाहन तथा लगभग 20 लीटर महुआ शराब बरामद की गई। तत्पश्चात टास्क फोर्स दल द्वारा ग्राम धोबीसर्रा से लगे जंगल के नाले से ड्रमों में भरा लगभग 1100 लीटर महुआ लाहन तथा 10 लीटर अवैध महुआ शराब बरामद की गई। टास्क फोर्स द्वारा उक्त दोनो प्रकरणों में मौके पर महुआ लहान के सैम्पल लेकर शेष महुआ लाहन को नष्ट किया गया तथा अवैध हाथभट्टी महुआ मदिरा को कब्जे में लेकर अज्ञात व्यक्तियों के विरूद्ध आबकारी अधिनयम अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
1800 लीटर महुआ लहान जप्त किया गया
टास्क फोर्स द्वारा उक्त दोनो कार्यवाही में 1800 लीटर महुआ लहान जप्त किया गया जिसका अनुमानित बाजार मूल्य 94 हजार 500 है। आबकारी टास्क फोर्स दल द्वारा कार्यवाही में वृत मंडल प्रभारी अधिकारी परमानंद कोरचे (सहा.जिला आब. अधिकारी), उत्तर व्रत प्रभारी सहा. जिला आब. अधिकारी प्रमोद धुर्वे, आबकारी उपनिरीक्षक वृत दक्षिण, आबकारी उपनिरिक्षक नवोदित पारा वृत दक्षिण, आबकारी उपनिरीक्षक वृत घंसौर राजेश सिंघल (टास्क फोर्स) एवं आबकारी उपनिरिक्षक लखनादौन सुश्री खुशबू प्रिया मरावी, शहर वृत प्रभारी वर्षा डोंगरे एवं कार्यपालिक स्टाफ में व्यासनारायन शर्मा, किशोर गुप्ता, सुरेंद्र तिवारी, विशाल राव चौबितकर, आनंद मारवी, संतराम मरावी, सेवकराम भलावी, वाहन चालक लच्छी यादव उपस्थित रहे।