छपारा पुलिस ने 1600 किलो महुआ लाहन नष्ट कर, 2 व्यक्तियों पर की कार्यवाही
छपारा। गोंडवाना समय।
छपारा पुलिस द्वारा दो दिवस में अवैध कच्ची शराब की भटिट्यों को तोड़ कर लगभग 1600 किलो महुआ लाहन नष्ट करते हुये दो व्यक्तियों पर कार्यवाही की गई है। पुलिस प्रशासन सिवनी के पुलिस अधीक्षक श्रीमान कुमार प्रतीक द्वारा सिवनी जिले भर में अवैध शराब की रोकथाम को लेकर अभियान चलाया जा रहा हैं। जिसके अंतर्गत प्रभावी कार्यवाही करते हुये 3 एवं 4 अगस्त 2021 को पुलिस थाना छपारा की पुलिस टीम के द्वारा मुखबिर की सूचना पर भिन्न भिन्न स्थानों पर अवैध शराब पर छापामार कार्यवाही की गई।
खेत, जंगल नाला किनारे बनी कच्ची शराब की भट्टियों को तोड़ा
अवैध शराब की छापामार कार्यवाही हेतु ग्राम रामगढ़ एवं जठलापुर, गोहना सिमरिया के समीप खेत, जंगल नाला के किनारे बनी कच्ची शराब की भटिट्यों को पुलिस टीम द्वारा तोड़ा जाकर करीबन 1600 किलो लाहन नष्ट किया गया।
इन पर की कार्यवाही
अवैध कच्ची महुआ एवं देशी प्लेन शराब बिक्री करते आरोपी मुकेश पिता रमेश यादव निवासी जठलापुर के विरूद्ध अप.क्र. 359/2021 धारा 34 (क) आबकारी एक्ट एवं आरोपी देवेन्द्र पिता शनीराम डहेरिया निवासी सिमरिया के विरूद्ध अप.क्र. 360/2021 धारा-34(क) आबकारी एक्ट एवं का कायम किया गया हैं।
कार्यवाही में इनकी रही सराहनीय भूमिका
उक्त कार्यवाही में गौरव चाटे थाना प्रभारी छपारा, उप निरी. रंजीत धुर्वे, कार्य. सउनि. मुकेश अपाध्याय, कार्य. सउनि. संजय ठाकुर, प्र.आर. 427 सुखलाल बघेल, प्र.आर. 275 रविन्द्र प्रताप, आर. 122 राकेश मिश्रा, कार्य. प्र.आर. 02 मिलन मरावी, आर. 249 राजेन्द्र कटरे की भूमिका सराहनीय रही।