11 कन्याओं को रोरी तिलक लगाकर, श्रीफल भेंट कर अन्नउत्सव कार्यक्रम का किया शुभारंभ
आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित लखनादौन में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना कार्यक्रम सम्पन्न
लखनादौन। गोंडवाना समय।
गत दिवस आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित लखनादौन में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना अंतर्गत जिले में अन्नोत्सव का कार्यक्रम प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। इस हेतु जिले में दो आदर्श केन्द्र बनाये गये थें आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित लखनादौन और सेवा सहकारी समिति मर्यादित बांकी।
प्रतीकात्मक रूप से पांच हितग्राहियों को 10 किलों के नि:शुल्क खाद्यान्न राशन थैले प्रदान किया गया
लखनादौन में पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी उकास (मुनई बाबा) की अध्यक्षता में, मण्डल अध्यक्ष अरविन्द सेन एवं पूर्व मण्डल अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य विजय उइके, गेंदलाल सहलाम, संजय अग्रवाल के द्वारा 11 कन्याओं को रोरी तिलक लगाकर श्रीफल भेंट कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया तत्पश्चात मॉ सरस्वती जी के तैल्य चित्र के समक्ष पूजा अर्चना की गई। उपस्थित अतिथियों द्वारा राष्ट्रीय खााद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत मिलने वाले नियमित राशन के साथ 5 किलो गेहॅू एवं चांवल प्रतिव्यक्ति प्रतिमाह नि:शुल्क वितरण में प्रतीकात्मक रूप से पांच हितग्राहियों को 10 किलों के नि:शुल्क खाद्यान्न राशन थैले प्रदान किया गया।
लाइव प्रसारण देखने हेतु समिति द्वारा प्रोजेक्टर की व्यवस्था की थी
इसी के साथ उक्त योजना के शुभारंभ का लाइव प्रसारण देखने हेतु समिति द्वारा प्रोजेक्टर की व्यवस्था की थी जिसमें म प्र शासन के मुख्यिा शिवराज सिंह चैहान ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया तत्पश्यात देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संक्षिप्त वक्तव्य के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम में लक्ष्मी उकास (मुनई बाबा), मण्डल अध्यक्ष अरविन्द सेन, पूर्व मण्डल अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, विनोद तिवारी (विन्नू), सहित अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सिद्धार्थ जैन, तहसीलदार भावना मलगाम, नायब तहसीलदार पूजा राय, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी के पी एस मरावी, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के प्रबंधक दिलीप जंघेला, नगर परिषद लखनादौन के सीएमओ गजेन्द्र पाण्डेय एवं उनके कर्मचारीगण, आदिम जाति सेवा सहकारी समिति लखनादौन के प्रबंधक तुलसीराम डेहरिया, दिनेश श्रीवास्तव, शुभम शर्मा उपस्थित रहें। इसके साथ ही राजेश उसरेठे, इन्द्रकुमार मोदी, ऋषिकेष अग्रवाल, संदेश शर्मा, राजेश पटेल, अभिषेक यादव, अजीज राय, मोनिका गोल्हानी, साधना उइके, यास्मीन खान द्वारा अपने प्रभार की दुकानों में कार्यक्रम संचालित किया । राजेन्द्र डेहरिया, किषोरी सेन, मानक लाल उइके, षिवकुमार भलावी अषोक परते सहित समस्त कर्मचारी गण के सहयोग रहा। अंत में संस्था प्रबंधक तुलसीराम डेहरिया द्वारा आभार व्यक्त कर कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गई।