Type Here to Get Search Results !

ग्राम पायली में 100% वैक्सिनेशन पूर्ण

ग्राम पायली में 100% वैक्सिनेशन पूर्ण

ग्राम पायली के समस्त ग्रामवासी हुए वैक्सिनेशन से लाभान्वित


सिवनी। गोंडवाना समय। 

थाना लखनवाड़ा स्थित ग्राम पंचायत हिनोतिया के ग्राम पायली में दिनाँक 09 अगस्त 2021 को ग्राम के प्रबुद्धजन वरिष्ठ नागरिक लोकेश शुक्ला व स्वास्थ्य केंद्र गोपालगंज के सुदेश दुबे के विशेष सहयोग से 100% वैक्सिनेशन कार्य पूर्ण हुआ, जिसमे ग्राम के वरिष्ठ प्रबुद्धजन नागरिक श्री लोकेश शुक्ला, शिक्षक मदन तिवारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता शिवराती भलावी, आशा कार्यकर्ता संतोषी उईके, एएनएम श्रीमति लक्ष्मी गजभिये, ग्राम रोजगार सहायक रामेश्वर सनोडिया, ग्रामवासी मित्तल शुक्ला, सुरेश शुक्ला, विनोद सनोडिया, विष्णु सनोडिया, रामदयाल भलावी, हरिओम शुक्ला सहित अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहें, 100% वैक्सिनेशन होने से लाभान्वित पायली ग्राम के समस्त ग्रामवासियों के विशेष सहयोग के लिए लोकेश शुक्ला ने ग्रामवासियों का आभार व्यक्त किया है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.