100% वैधानिक अंकेक्षण कार्य करने के लिए 3 कर्मचारी हुए सम्मानित
के.आर. कोरी, श्रीमति शिवानी ताराम, श्री राजेश चौरे का बढ़ाया हौंसला
डिप्टी कमिश्नर को आॅपरेटिव अखिलेश निगम ने किया सम्मानित
सिवनी। गोंडवाना समय।
डिप्टी कमिश्नर को-आॅपरेटिव सिवनी श्री अखिलेश कुमार निगम द्वारा सिवनी जिले की पंजीकृत सहकारी संस्थाओं का वित्तीय वर्ष 2019-20 का वैधानिक अंकेक्षण कार्य 100 प्रतिशत पूर्ण करने के सराहनीय कार्य के लिये
श्री के.आर. कोरी (अंकेक्षण अधिकारी), श्रीमति शिवानी ताराम (वरिष्ठ सहकारी निरीक्षक) एवं श्री राजेश चौरे सहकारी निरीक्षक जिला सिवनी की प्रशंसा करते हुए इनके उज्जवल भविष्य की कामना किया।
सम्मान मिलने से हौंसला बढ़ने के साथ साथ आगे बढ़ने की भी मिलती है प्रेरणा
इसके साथ ही श्री नरेश पाल कुमार आई.ए.एस. आयुक्त सहकारिता एवं पंजीयक सहकारी संस्थाये, मध्यप्रदेश के हस्ताक्षर युक्त प्रशस्ति पत्र देकर सहकारिता विभाग सिवनी में कार्यरत तीनों कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।
मध्यप्रदेश सहकारी समिति महासंघ के मीडिया प्रभारी श्री जोगेश ठाकुर ने जानकारी देते हुये बताया कि इस अवसर पर डिप्टी कमिश्नर श्री अखिलेश कुमार निगम द्वारा कहा गया कि अंकेक्षण के दौरान पूरी तन्मयता के साथ अपने कार्य दायित्वों का निर्वहन करने वाले एवं अच्छा कार्य करने वाले कर्मचारियों को प्रोत्साहन मिलना जरूरी है। सम्मान मिलने से हौंसला बढ़ने के साथ साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा भी मिलती है।