''ओ बालाघाट की टूरी'' रोमांटिक छत्तीसगढ़ी गीत हो रहा सोशल मीडिया में जम कर वायरल
सिंगर आनंद सोनेवाल का ''तै और मैं गढ़वाल न'' गढ़वाली गीत के बाद इस गीत को भी कर रहे पसंद
अजय नागेश्वर संवाददाता
उगली/सिवनी। गोंडवाना समय।
''तै और मैं गढ़वाल न'' गढ़वाली गीत के बाद सिंगर आनंद सोनेवाल का ''ओ बालाघाट की टूरी'' रोमांटिक छत्तीसगढ़ी गीत हो रहा सोशल मीडिया में जम कर वायरल हो रहा है। ओ बालाघाट को टूरी एक रोमांटिक छत्तीसगढ़ी गीत है।
इस गाने की रिकॉर्डिंग बालाघाट के गांगुलपारा में की गई है
इस गाने को सिंगर आनंद सोनेवाल राही द्वारा इस छत्तीसगढ़ी गीत को लिखा व गाया और अपनी आवाज देखकर संगीत को सजाया गया है। इस गाने की रिकॉर्डिंग बालाघाट के गांगुलपारा में की गई है। जिसमे हीरो अरुण नागेश्वर और प्रिया कठौते ने हीरोइन का रोल किया है। वीडियो की कोर्योग्रोफी संजय सहारे और उमेश बावने व छवी नागवंशी द्वारा शूट किया गया है। जिसमे डांस संजय सहारे,कार्तिक कठौते,मुकेश मर्सकोले,विक्की नेवारे और संतोष द्वारा डांसिंग की गई।