Type Here to Get Search Results !

अशिक्षा एवं नशा खोरी से अपराधो में होती है वृद्धि

अशिक्षा एवं नशा खोरी से अपराधो में होती है वृद्धि 

महिला संबंधित अपराध, रूढ़िवादिता प्रथा एवं सामाजिक कुरितियो पर हुई विशेष चर्चा 

ग्राम बड़ी खट्टाली में विशाल जन जागरण शिविर सम्पन्न 


सवांददाता/विशाल चौहान
जोबट/अलीराजपुर। गोंडवाना समय।  

जोबट तहसील के ग्राम बड़ी खट्टाली में शनिवार सायंकाल महिला संबंधी अपराध, रूढ़िवादिता को दूर करने व क्षेत्र में सामाजिक कुरीतियाँ को दूर करने व अंधविश्वास को दूर करने के संबंध में एक विशाल जन जागरण शिविर ग्राम बड़ी खट्टाली में पुलिस प्रशासन द्वारा आयोजित किया गया। 

पुलिस अधीक्षक सहित पुलिस अमला रहा मौजूद 


उक्त शिविर में जिÞला पुलिस अधीक्षक श्रीमान विजय भागवानी, एसडीओपी श्री दिलीप बिलवाल, जोबट थाने के टीआई श्री विक्रम सिंग धारवे, पुलिस चौकी बड़ी खट्टाली के श्री प्रभारी कुलदीप सिंह राठौड़, उप निरीक्षक श्री सुरेंद्र सिंह सिसोदिया सहित पुलिस चौकी बड़ी खट्टाली का स्टाफ मौजूद रहा। जनजागरण शिविर के प्रारम्भ में जिÞला पुलिस अधीक्षक श्रीमान विजय भागवानी का स्वागत एसडीओपी श्री दिलीप बिलवाल, पुलिस चौकी प्रभारी कुलदीप सिंह राठौड़, श्री रमेश मेहता, श्री  मदन लढढ़ा, श्री अशोक हिंदुस्तानी, श्री चेंसिह डावर, श्री  ललित राठौड़, श्री मुकेश राठौड़, श्री विजय मालवी, श्री बिलाल खत्री, श्री संदीप परवाल, श्री भूरु पटेल आदि ने पुष्पहारो से किया ।

जनता एवं पुलिस के मध्य संबंध मधुर होना चाहिए


इस अवसर पर स्वागत भाषण श्री रमेश मेहता ने प्रस्तुत किया एवं जिÞला पुलिस अधीक्षक श्रीमान विजय भागवानी के सफल मार्गदर्शन में चल रहे सराहनीय कार्यों की सरहना की। कार्यक्रम को एसडीओपी श्री दिलीप बिलवाल ने सम्बोधित करते हुए कहा की जनता एवं पुलिस के मध्य संबंध मधुर होना चाहिए। आपने कहा की रूढ़िवादिता एवं अशिक्षा के कारण अपराधो में वृद्धि होती है। आपने महिला अपराधों को रोकथाम पर विशेष चर्चा की। 

महिलाओं के साथ रूढ़िवादिता के कारण गलत व्यवहार न करे

जनजागरण शिविर को सम्बोधित करते हुए जिला पुलिस अधीक्षक श्रीमान विजय भागवानी ने कहा की अशिक्षा एवं नशा खोरी के कारण ही अपराधो में वृद्धि होती है। जिला पुलिस अधीक्षक ने नशे से होने वाले विभिन्न नुकसानों पर सविस्तार चर्चा की। आपने कहा की महिला संबंधी अपराध कई बार अंधविश्वास के कारण भी होते है जिस पर ध्यान देना चाहिए। आपने ग्रामीणों को समझाइश दी की वे बड़वे, भोपों के चक्कर में नहीं रहे ओर न ही महिलाओं के साथ रूढ़िवादिता के कारण गलत व्यवहार न करे। जिला पुलिस अधीक्षक ने कहा की अशिक्षा से अज्ञानता बढ़ती है। इसके साथ ही नागरिकों से नशा जैसी बुराई को छोड़ने की विशेष पहल की। 

वैक्सीन लगवाने की अपील 

वहीं पुलिस अधीक्षक ने आगे उपस्थित क्षेत्रवसियों को संबोधित करते हुए कहा की सभी को वेक्सिन लगवाना चाहिए। जिसने एक डोज लगा लिया उन्हें दूसरा डोज लगवाना चाहिए। कोरोना महामारी बहुत ही भयानक बीमारी है। इसका एकमात्र उपाय वैक्सीनेशन ही है। जिसे बचा जा सकता है। अधिक से अधिक संख्या में वैक्सीन लगवाए।

पुलिस अधीक्षक का किया सम्मान 

इस अवसर पर स्थानीय पत्रकारों व पंचायत प्रतिनिधियो ने जिÞला पुलिस अधीक्षक को साल एवं श्रीफल एवं चारभुजा भगवान की तस्वीर भेंट कर सम्मान किया। कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन उपनिरीक्षक श्री सुरेन्द्र सिंह सिसोदिया ने किया। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.