राजेश लोधी को आलोक कार्यवाहक जिला अध्यक्ष मण्डला का दायित्व सौंपा गया
शोक संवेदनाएं व्यक्त करने आलोक के नवनियुक्त राष्ट्रीय प्रवक्ता सहित पदाधिकारी पहुँचे मंडला
हरिहर नर्मदा तट पर माई के दर्शन एवं पूजन, सामाजिक सभा में हुआ सम्मान
मण्डला। गोंडवाना समय।
अखिल भारतीय लोधी लोधा अधिकारी कर्मचारी संघ (आलोक) के नवनियुक्त राष्ट्रीय प्रवक्ता चँद्र सिंह पटैल, राष्ट्रीय संगठन सचिव धनेश पटेल, लव पटेल द्वारा 21 जुलाई 2021 को मण्डला पहुंचकर हरिहर घाट नर्मदा तट पर पूजन अर्चन करते हुए आशीर्वाद लिया। तत्पश्चात पूर्व प्रान्तीय महासचिव सीताराम पटेल, मध्यप्रदेश आलोक कार्यकारी सदस्य लोधी नरेश पटेल पू.प्रदेश उपाध्यक्ष के साथ में सभी, लोधी क्षत्रिय समाज के जिला अध्यक्ष श्री अरविंद ठाकुर (बंटी भैया) के आवास पर पहुंचे।
जिनके द्वारा स्वागत एवं आतिथ्य सत्कार किया गया। लोधी समाज जिला मंडला के संरक्षक सम्मानीय स्वर्गीय दादा प्रहलाद ठाकुर के घर ग्राम बरगवां एवं आलोक संघ जिला मंडला के अध्यक्ष स्वर्गीय सुरेंद्र सिंह ठाकुर के घर ग्राम पदमी पहुँच कर, अतिथियों ने शोक संवेदनाएं व्यक्त करते हुए , श्रद्धांजलि अर्पित की। ग्राम बरगवाँ के ग्राम पंचायत भवन में चँद्र सिंह पटेल को आलोक में नवनियुक्त राष्ट्रीय प्रवक्ता के पद का दायित्व मिलने पर एवं धनेश पटेल को आलोक में राष्ट्रीय संगठन सचिव के पद पर निर्वाचित होने के बाद, प्रथम मंडला आगमन पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया ।
दुर्गा प्रसाद नगपुरे थाना प्रभारी को नई जिम्मेदारी व जन्म दिवस पर दी बधाई
अंजनिया थाना के प्रभारी श्री दुर्गा प्रसाद नगपुरे को मंडला थाना प्रभारी महिला सेल का दायित्व मिलने के उपलक्ष्य में एवं जन्म दिवस के पावन अवसर पर अतिथियों एवं स्वजातीय बंधु जनों के द्वारा सम्मानित किया गया। मुख्य बैठक स्थल खेरमाई मंदिर में आलोक जिला मंडला के रिक्त हुए पद पर आलोक संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश लोधी को आगामी कार्यकाल के लिए सर्वसम्मति से आलोक जिला कार्यकारी अध्यक्ष मंडला की जबाबदारी दी गई ।
आलोक सदस्यता अभियान में गति लाने के लिए प्रेरणा प्रदान की गई
इस अवसर पर लोधी समाज जिलाअध्यक्ष अरविंद ठाकुर 'बंटी भैया, आलोक जिला सचिव बालसिंह ठाकुर, जुगराज सिंह पटेल एवं गणमान्य व्यक्तियों के द्वारा आलोक जिला कार्यकारी अध्यक्ष को तिलक लगाकर पुष्पहारों से सम्मानित किया गया एवं बधाई दी गई। आलोक के राष्ट्रीय प्रवक्ता चँद्र सिंह पटेल के द्वारा और अन्य अतिथियों के द्वारा आशीर्वचन स्वरूप उद्बोधन देते हुए समाज सेवा के टिप्स दिये गये । राष्ट्रीय प्रवक्ता पटेल द्वारा आलोक मध्यप्रदेश, जिला, ब्लाक स्तरीय, प्रस्तावित लोकतांत्रिक प्रक्रिया के द्वारा गठन करने एवं आलोक सदस्यता अभियान में गति लाने के लिए प्रेरणा प्रदान की गई।