Type Here to Get Search Results !

यह टोल सिवनी के लिये धब्बा है, सभी नागरिकों को एक जुट होकर करना चाहिये आंदोलन

यह टोल सिवनी के लिये धब्बा है, सभी नागरिकों को एक जुट होकर करना चाहिये आंदोलन 


सिवनी। गोंडवाना समय।

सिवनी-बालाघाट मार्ग के मरम्मत कार्य की टोल वसूली नाका प्रारंभ किया जा रहा है। इस संबंध में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री राजकुमार खुराना ने भैरोगंज स्थित महामाया लॉन में बैठक आयोजित की, इस बैठक में जिला ट्रक ऐसोसिएशन, लोकल ट्रक ऐसोसिएशन, बस आपरेटर ऐसोसिएशन, जेसीबी ऐसोसिएशन, टेक्सी यूनियन और अन्य परिवाहन से जुडे़ यूनियन के लोग जिसमें बबलू भाई सूमो वाले, पदम सनोडिया, सुजीत नाहटा, ऐजाज खान, तेजबली, राजा खान मुबिन, नागरिक मोर्चा से गौरव जायसवाल, एड़ पंकज शर्मा, आनंद पंजवानी, रंजीत बघेल, अंशुल अवस्थी, ओम उपाध्याय, एड़ शाहिद रज, धनंजयसिंह, वसीम रायल, आशीष राजपूत ने अपने सुझाव रखें।

 क्या प्रदेश सरकार की स्थिती सड़को की मरम्मत कराने लायक नही बची

जिसमें सिवनी के सभी नागरिकों को एक जुट होकर आंदोलन करना चाहिए, यह टोल सिवनी के लिये धब्बा है, क्या प्रदेश सरकार की स्थिती सड़को की मरम्मत कराने लायक नही बची, केन्द्रीय परिवाहन मंत्री नितिन गडकरी को एन.एच.आई के टोल के लिये एवं सेलुआ घाटी टोल के लिए जिले के प्रभारी मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा को ज्ञापन सौंपा जाना चाहिये। बस, ट्रक ऐसोसिएशन ने कोरोना संक्रमण के दौरान बस, ट्रको का टेक्स व बीमा माफ किये जाने की बात कही, जिले के अंदर अवैध वसूली का केन्द्र बनी परिवाहन चैकी व विभिन्न स्थानों पर पुलिस की चालानी कार्यवाही व वसूली बंद किये जाने की बात भी कहीं। वक्ताओं ने कहा कि यदि हमारी मांगो पर गंभीरता पूर्वक विचार कर नही माना गया तो उग्र-आंदोलन किया जाना चाहिये। सोशल मीड़िया के माध्यम से इस आंदोलन को जन-जन तक पंहुचाने का काम किया जाना चाहिये, क्योंकि पेट्रोल-डीजल के दामों की वृद्धि से एवं अन्य आवश्यक वस्तुओं की मंहगाई व कोरोना संक्रमण से आर्थिक रूप से कमजोर हो चुके है उपर से प्रदेश सरकार यह अतिरिक्त भार सिवनी की जनता पर लॉद रही है।

सेलुआ टोल नाका प्रारंभ होने से सिवनी के लोग आक्रोशित है

जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री राजकुमार खुराना ने कहा कि परिवाहन से जुड़े सभी यूनियन व सभी संगठन व जागरूक नागरिकों की उपस्थिती आंदोलन की रूपरेखा बनाने में हो इस कारण बैठक को जिला कांग्रेस कार्यालय में न रखकर महामाया लॉन में रखा गया है। अल्प समय की सूचना पर इतने अधिक लोगो की उपस्थिती दशार्ती है कि सेलुआ टोल नाका प्रारंभ होने से सिवनी के लोग आक्रोशित है, इसके साथ साथ आप लोगो ने जो मांग रखी है उसे संबंधित लोगो तक पंहुचाया जायेगा, जो सुझाव दिये है यदि मांगे नही मानी गयी तो चरणबद्ध आंदोलन किये जायेगे। इस संबंध में दिनांक 18 जुलाई 2021, दिन रविवार को 11 बजे कलेक्टेट सभाकक्ष में जिले के प्रभारी मंत्री को ज्ञापन सौंपा जायेगा।

बैठक में इनकी रही उपस्थिति 

बैठक का संचालन राजिक अकील ने किया, बैठक में अतुलचंद मालू, इमरान पटेल, शकील खान, प्यारे भाई, डालचंद बर्वे, निर्मल कुमार निखारे, भीष्मप्रताप अप्पू ठाकुर, अशोक गोखले, अशोक चैबे, सुशील सोनकेशरिया, राजू सनोडिया बांधी, विपिन यादव, सुदेश चैरसिया, राजिक अकील, शुभम बघेल, देवधर सक्सेना, सुमित मिश्रा, सचिन यादव, मिर्जा फैशलबेग, आशीषदास, असफाक खान, चेतनगांधी, राजेश शिवहरे, इब्राहिम भाई, नन्दू यादव,  अर्जुन बिसेन, हुकुमचंद सनोडिया, अंकित ठाकुर, इरशाद मो., बीरसिंह राहंगडाले, नरेन्द्र बघेल बरघाट, मो. आरिफ खान, दुष्यंत बघेल, कफील खान, आबिद हुसैन, रामकृष्ण बघेल, अजय माहोरे, जिब्राईल अंसारी, तवरेज पटेल, मुजफर अली, राजा चैकसे, दुर्गेश भूरा की उपस्थिती रही।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.