राज्यपाल ने नेमावर हत्याकाण्ड में गोंगपा के ज्ञापन पर लिया संज्ञान
देवास/भोपाल। गोंडवाना समय।
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी द्वारा देवास जिले के नेमावर में हुये 5 आदिवासियों के हत्याकाण्ड का खुलासा करने में बड़ी भूमिका निभाई गई है। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कुंवर बलवीर सिंह तोमर द्वारा उक्त घटनाक्रम को लेकर प्रारंभ से ही पुलिस प्रशासन को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराकर त्वरित कार्यवाही की मांग की जा रही थी।
वहीं देवास जिले के नेमावर थाना अंतर्गत 5 आदिवासियों के हत्या होने और उनके शव हत्या करने वाले मुख्य आरोपी के खेत से बरामद होने के बाद गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने हत्या करने वालों पर कड़ी कार्यवाही व उच्च स्तरीय जांच के लिये एवं परिवार को मुआवजा व सुरक्षा दिये जाने के लिये ज्ञापन सौंपा था।
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी द्वारा सौंपे गये ज्ञापन के बाद महामहिम राज्यपाल ने त्वरित संज्ञान लेकर कार्यवाही किये जाने के लिये पत्र लिखते हुये अपर मुख्य सचिव म.प्र. शासन, सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय-वल्लभ भवन की ओर प्रेषित किया है। वहीं की गई कार्यवाही से सूचना पत्र के माध्यम से गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कुंवर बलवीर सिंह तोमर को पत्र लिखकर अवगत कराया गया है।
सामान्य प्रशासन विभाग को लिखा पत्र
गोंगपा के राष्ट्रीय महासचिव कुंवर बलवीर सिंह तोमर ने बताया कि देवास जिले के नेमावर हत्याकाण्ड के मामले में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी द्वारा सौँपे गये ज्ञापन पर महामहिम राज्यपाल ने संज्ञान लिया है। मध्य प्रदेश के महामहिम राज्यपाल के अपर सचिव श्री मनोज खत्री ने गोंडवाना गणतंत्र पार्टी द्वारा सौंपे ज्ञापन पर कार्यवाही करते हुये अपर मुख्य सचिव म.प्र. शासन, सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय-वल्लभ भवन, भोपाल को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने म.प्र. के जिला देवास में हुए हत्याक ाण्ड की उच्च स्तरीय जांच, पीड़ित परिवार की सुरक्षा, आर्थिक सहायता तथा शासकीय नौकरी प्रदान के संबंध में प्राप्त ज्ञापन का प्रेषित किया है।
गोंगपा राष्ट्रीय महासचिव बलवीर सिंह तोमर को कार्यवाही से कराया अवगत
गोंगपा के राष्ट्रीय महासचिव कुंवर बलवीर सिंह तोमर ने बताया कि महामहिम राज्यपाल के अपर सचिव श्री मनोज खत्री द्वारा प्रेषित पत्र को सूचनार्थ प्रेषित करते हुये पत्र की प्रतिलिपि से मुझे यानि की श्री कुंवर बलवीर सिंह तोमर, राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रभारी, मालवा निमाड, ग्वालियर चंबल संभाग, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी, भोपाल द्वारा राजभवन में उपस्थित होकर महामहिम राज्यपाल महोदय को संबोधित ज्ञापन जो कि 4 जुलाई 2021 नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही हेतु मूलत: संलग्न कर प्रेषित किया है।