उगली क्षेत्र में फिर एक बार सक्रिय हुए चोर गिरोह, सिंदरसी से हुई सिलाई मशीन चोरी
अजय नागेश्वर संवाददाता
उगली। गोंडवाना समय।
जनपद पंचायत केवलारी के पुलिस थाना उगली क्षेत्र में कुछ दिनों से चोरी की वारदातें बहुत हो रही है। पिछले दिनों बकरा बकरी चोर गिरोह ने आतंक मचाया था। एफआईआर दर्ज नहीं होने की वजह से पुलिस भी इस मामले में संज्ञान नहीं पाई थी। वहीं लगभग 15-20 दिनों से क्षेत्र में शांति का माहौल था चोरी की घटना सुनाई में नहीं आ रही थी लेकिन फिर एक बार चोर गिरोह उगली क्षेत्र में सक्रिय हो गए है।
बैटरी चोरी करने आए थे, मशीन चुरा कर ले गए
सीसीटीवी से फुटेज देखने पर पता चला कि राहंडाले ब्रदर्स सिंदरसी घर के सामने ट्रैक्टर खड़ी रहती है। वह 29 तारीख की सुबह लगभग 3 बजकर 16 मिनट पर 2 चोर टू व्हीलर बाइक पर ट्रैक्टर की बैटरी चोरी करने के उद्देश्य से आए थे, बैटरी निकल नहीं पाई तो चोरों ने श्री सुभाष अहिरवार के घर से सिलाई मशीन चोरी करके ले गए।
बेटी आत्मनिर्भर बने इस उद्देश्य से खरीदे थे सिलाई मशीन
श्री सुभाष अहिरवार के यहां पर नई सिलाई मशीन थी जो कि घर के सामने छप्पर पर रखी रहती थी, पिछले 1 सालों से बेटी गांव में रहकर, सिलाई कढ़ाई कर आत्मनिर्भर बने इस उद्देश्य से मशीन खरीदा गया था।