दिलीप माना ठाकुर बसपा के सिवनी नगर अध्यक्ष नियुक्त
बहुजन समाज पार्टी का जिला स्तरीय सदस्यता अभियान जारी
सिवनी। गोंडवाना समय।
बहुजन समाज पार्टी जिला सिवनी इकाई द्वारा संगठन को मजबूत करने के लिये जिला स्तर पर ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत 25 जुलाई 2021 को सिवनी नगर के रानी दुर्गावती वार्ड में बहुजन समाज पार्टी की बैठक आयोजित की गई। जिसमें बड़ी संख्या में कुचबुंदिया समाज के युवाओं ने भाग लिया।
युवराज माना ठाकुर सेक्टर अध्यक्ष व शिवा माना ठाकुर बने वार्ड अध्यक्ष
बैठक में पार्टी के जिला जोन प्रभारी इंजी महेंद्र, जिला जोन प्रभारी सचिन कुमार, जिला सचिव रवि मेश्राम, नगर उपाध्यक्ष आर बी डेहरिया उपस्थित रहे। वहीं बहुजन समाज पार्टी की बैठक में श्री दिलीप माना ठाकुर को नगर अध्यक्ष सिवनी बनाया गया है।
इसके साथ ही युवराज माना ठाकुर को सेक्टर अध्यक्ष और शिवा माना ठाकुर को रानी दुर्गावती वार्ड 19 का वार्ड अध्यक्ष बनाया गया है। पार्टी की विचारधारा से सहमत होकर सैकड़ों युवाओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है।