आरएएस बने नारायण डामोर का भील समग्र विकास परिषद द्वारा किया गया स्वागत
कुशलगढ़/राजस्थान। गोंडवाना समय।
हाल ही में वर्ष 2018 की आरएएस की भर्ती में नवचयनित श्री नारायण डामोर का भील समग्र विकास परिषद संस्थान कुशलगढ़ में स्वागत सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें परिषद् के अध्यक्ष जोरजी कटारा व भास्कर जी निनामा द्वारा साफा बांधवाकर और साल ओढ़ाकर स्वागत किया गया।
श्री नारायण डामोर ने क्षेत्र के युवा प्रतिभाओं को प्रशासनिक सेवाओं की तैयारी कर इस क्षेत्र में आने का आहवान किया व विपरीत हालात व परिस्थिति के बावजूद सेक्रिफाइज कर सफलता कैसे हासिल करें इसके बारे मे भी बताया। संचालन श्री विजय सिंह खड़िया ने किया कार्यक्रम के दौरान परिषद के सभी प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे।