सरकार जल्द कर्मचारियो की उक्त मांगो के विषय में उचित निर्णय लेगी
उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव से की चर्चा
गाडरवारा। गोंडवाना समय।
बीते शनिवार की रात्रि में अमरकंटक एक्सप्रेस द्वारा प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव के भोपाल से जबलपुर जाते समय स्थानीय रेलवे स्टेशन पर माध्यमिक शिक्षक मधुसूदन पटैल एवं प्राथमिक शिक्षक शैलेन्द्र यादव ने उनसे मुलाकात करते हुए प्रदेश के कर्मचारियों को लंबित महँगाई भत्ता एवं वेतनवृद्धि दिए जाने संबंधी चर्चा की।
इस अवसर पर मंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा की सरकार जल्द कर्मचारियो की उक्त मांगो के विषय में उचित निर्णय लेगी। इस मौके पर यादव समाज के सचेन्द्र यादव, वृजेन्द्र यादव, संतोष यादव, चंदन यादव, विजय यादव भी उपस्थित रहे एवं मंत्री श्री यादव का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।