लिंगोवासी मनमोहन शाह बट्टी जी की पुण्यतिथि व विश्व आदिवासी दिवस मनाने बैठक संपन्न
संतोष इरपाची/संवाददाता
चांद/छिंदवाड़ा। गोंडवाना समय।
सर्व आदिवासी समाज संगठन के पदाधिकारियों, सदस्यों व सगाजनों के द्वारा चांद ब्लाक में 25 जुलाई 2021 को मीटिंग रखी गई। इस दौरान ब्लाक से आये समस्त आदिवासी पितृशक्ति, युवाशक्ति ने छिंदवाड़ा जिले के लोकप्रिय गौरवशाली, संघर्षशील समाज के ऊर्जावान नेतृत्वकर्ता लिंगोवासी दादा मनमोहन शाह बट्टी जी की 2 अगस्त 2021 को पुण्यतिथि मनाने एवं 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस उत्सव मनाने के संबंध में तैयारियों को लेकर विचार-विमर्श कर निर्णय लिया।
आदिवासी समाज पर हो रहे अन्याय, अत्याचार पर हुई चर्चा
इसके साथ ही मीटिंग में आदिवासी समाज के साथ हो रहे अन्याय, अत्याचार व शोषण के खिलाफ एवं जन समस्याओं को लेकर विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी के राष्टÑीय उपाध्यक्ष शिवदयाल वर्मा, संतराम सरयाम, जी एस यू जिला उपाध्यक्ष श्यामरावेन धुर्वे, अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी के ब्लाक अध्यक्ष निगुणदास धुर्वे सहित सर्व आदिवासी समाज के सगाजन उपस्थित रहे।