भील प्रदेश की मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन
आनंदपुरी। गोंडवाना समय।
भारतीय ट्राइबल पार्टी आनंदपुरी और सामाजिक संगठन भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा के सामूहिक तत्वाधान में भील प्रदेश की मांग को लेकर तहसील कार्यालय में ब्लॉक अध्यक्ष दिलीप रजात के नेतृत्व में आनंदपुरी में रैली के साथ ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें बीटीपी और भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
ब्लॉक अध्यक्ष दिलीप रजात, ब्लॉक उपाध्यक्ष दिनेश पारगी, मीडिया प्रभारी राकेश जी पारगी, मंडल अध्यक्ष प्रकाश पारगी, पंचायत समिति सदस्य मुन्नालाल गाणागा, जोरावर पारगी, रामलाल जी एडवोकेट, मंजुला जी, दिनेश पटेल, मगन पारगी, प्रवीण मालवीया, मोहन जी, गुलाब जी, लाल सिंह जी, रविंद्र आजाद जी, गणेश जी, पुन्जालाल जी, गौतम जी पटेल, राजेंद्र जी, प्रभु लाल जी, डायालालजी पारगी, वस्तु पाल जी, रवि, मनीष, हितेश, दीपक, रमेश जी खराड़ी व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।