धूमा पुलिस ने अवैध शराब से भरी मारूती कार सहित आरोपी को किया गिरफतार
मौके से 6 पेटी अंग्रेजी शराब व मारूती कार किया जप्त
धूमा। गोंडवाना समय।
पुलिस प्रशासन सिवनी के पुलिस अधीक्षक श्रीमान कुमार प्रतीक द्वारा जिले के समस्त पुलिस थाना प्रभारियों को अवैधानिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु निरंतर कार्यवाही करने के निर्देश जारी किये गये है। इसी के तहत धूमा पुलिस को वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में सिवनी से जबलपुर की ओर जाती हुई चौपहिया वाहन मारूती कार में अंग्रेजी शराब को अवैध रूप से परिवहन कर ले जाते हुये पकड़कर कार्यवाही करने में सफलता मिली है। अवैध शराब के परिवहन में लिप्त लोगों की पूछताछ धूमा पुलिस द्वारा किया जा रहा है।
जबलपुर का निवासी है आरोपी
अवैधानिक गतिविधियों की रोकथाम के लिये पुलिस अधीक्षक सिवनी श्रीमान कुमार प्रतीक द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत धूमा पुलिस थाना द्वारा सतत कार्यवाही की जा रही है। जबलपुर की ओर जाती हुई शराब से भरी मारूती कार को धूमा पुलिस ने पकड़ते हुये कार्यवाही किया है। जिसमें 1 आरोपी मौके पर मिला है वहीं आरोपी जबलपुर का निवासी है। धूमा पुलिस ने उसके कब्जे से अवैध अंग्रेजी शराब की 6 पेटी कुल 60 लीटर एवं 1 मारुति 800 जिसका नम्बर एमपी 20 सीए 2194 को पकड़कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही कर रही है।
धूमा पुलिस कर रही अवैध शराब परिवहन की जांच
हम आपको बता दे कि सिवनी पुलिस प्रशासन इसके पूर्व भी जबलपुर की ओर जाते हुये अवैध शराब को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। वहीं धूमा पुलिस थाना प्रभारी श्री राहुल बघेल की सक्रियता के चलते पुलिस थाना धूमा में अवैध शराब के परिवहन किये जाने पर कार्यवाही की गई। आपको बता दें कि कुछ दिन पूर्व भी धूमा पुलिस द्वारा अवैध शराब करीब 55 लीटर पकड़ी गई थी। वहीं धूमा पुलिस थाना प्रभारी द्वारा इस मामले में यह पतासाजी की जा रही है कि उक्त शराब कहां से आ रही थी, कहाँ जा रही थी, इनमें कौन-कौन शामिल हैं। अवैध रूप से अंग्रेजी शराब को ले जाते हुये पकड़कर कार्यवाही करने में धूमा पुलिस थाना प्रभारी व स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।
समाचार पत्र व प्रेस के दुरूपयोग की संभावना
हम आपको बता दे कि धूमा पुलिस द्वारा अवैध रूप से अंग्रेजी शराब का परिवहन करती हुये मारूती को धूमा पुलिस ने 60 पेटी अंग्रेजी शराब सहित पकड़ा है। मारूती कार में पीछे यश भारत लिखा हुआ है जो कि जबलपुर से प्रकाशित होने वाला समाचार पत्र है। वहीं अवैधानिक गतिविधियों को अंजाम देने के लिये अवैधानिक कृत्य करने वाले प्रेस व समाचार पत्र के नाम का भी दुरूपयोग कर रहे है ऐसी संभावना जताई जा रही है। इस तरह के प्रेस व समाचार पत्रों के नाम का वाहनों में लिखवाकर दुरूपयोग करने वालों की जांच होना चाहिये।