Type Here to Get Search Results !

एक भाई ओबीसी, एक भाई अनुसूचित जाति तो एक भाई अनुसूचित जनजाति बनकर कर रहे नौकरी

एक भाई ओबीसी, एक भाई अनुसूचित जाति तो एक भाई अनुसूचित जनजाति बनकर कर रहे नौकरी

सहायक यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी केवलारी में जनजाति वर्ग का लाभ लेकर प्रेमकुमार कुशमारे दे रहे सेवा 

फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर आरक्षण का लाभ लेने वालों को मिल रहा सरकार का संरक्षण   




सिवनी। गोंडवाना समय।

फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनवाकर आरक्षण का लाभ लेने वालों की कमी नहीं है, इनकी ये स्थिति है कि एक ढृढ़ो तो हजार मिलेंगे और नहीं ढृढ़ो तो अपने आप मिलेंगे वाली कहावत चरीतार्थ कर रहे है। अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति को मिलने वाले आरक्षण का लाभ फर्जी तरीके से लेने के लिये आरक्षित वर्ग का जाति प्रमाण पत्र बनवाकर लाभ लेने वालों की संख्या मध्य प्रदेश ही नहीं देश भर में कमी नहीं है।
        इनका प्रमाण पत्र जारी करने वाले भले ही वास्तविक अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति वर्ग को जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिये अपने कार्यालयों के चक्कर लगवाकर जूते चप्पल घिसटवा देते है वहीं एससी, एसटी वर्ग में तो कुछ की स्थिति इतनी खराब है कि जिन्हें जूते चप्पल तक नसीब नहीं होती ऐसे परिवार जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिये रिकार्ड प्रस्तुत करते करते ऐड़िया ही रगड़ देते है लेकिन इसके बाद भी वास्तविक एससी, एसटी को जाति प्रमाण पत्र नसीब नहीं होता है।
        वहीं दूसरी ओर फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनवाने वालों का जाति प्रमाण पत्र शीघ्र ही बन जाता है। फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनवाकर आरक्षण का लाभ लेने वाले आज भी बेधड़क सरकार के संरक्षण में शासकीय नौकरी कर रहे है वहीं शासन की योजना का लाभ भी ले रहे है। 

आष्टा के प्रेमकुमार कुसमारे ले रहे अनुसूचित जनजाति का लाभ 

बरघाट विकासखंड के ग्राम आष्टा के निवासी श्री प्रेम कुमार पिता सददु लाल कुसमारे जो कि अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा उप संभाग बालाघाट में पदस्थ थे। तब फर्जी जाति प्रमाण पत्र का उपयोग कर शासन के साथ धोखाधड़ी किए जाने पर विधि सम्मत कार्यवाही किए जाने की मांग को लेकर मध्यप्रदेश आदिवासी विकास परिषद बालाघाट के जिला अध्यक्ष भुवन सिंह कोर्राम के द्वारा राज्य छानबीन समिति व जनजाति विकास विभाग मंत्रालय एवं प्रमुख अभियन्ता, ग्रामीण अभियात्रिकी विभाग भोपाल (म.प्र.) विध्यांचल भवन, सहित अन्य विभागों को पत्र लिखकर किया गया है। 

आईटीआई में पिछड़ा वर्ग और जॉब कार्ड में अनुसूचित जाति है दर्ज 

मध्यप्रदेश आदिवासी विकास परिषद बालाघाट के जिला अध्यक्ष भुवन सिंह कोर्राम ने उल्लेख किया है कि श्री प्रेम कुमार कुसमारे पिता सददू लाल कुसमारे ग्राम आष्टा विधानसभा क्षेत्र 114 बरघाट जिला सिवनी म.प्र. के मूल निवासी है जो कि अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यां़ित्रकी सेवा उप संभाग बालाघाट में कार्यरत थे। शिवकुमार कुसमारे का मतदाता सूची में इनका नाम 315 नंबर पर दर्ज है। वहीं इनके अन्य भाइयों के नाम 1. शिव कुमार पिता सददु लाल 2. जीवन लाल पिता सददु लाल 3. राजेन्द्र पिता सददु लाल 4. सुरेन्द्र पिता सददु लाल एवं अशोक कुमार पिता सददु लाल खुश मारे है। मतदाता सूची में इनके नाम क्रम से 312,  314,  316, 318 एवं 319 नंबर पर दर्ज है। प्राप्त रिकार्ड मे पे्रम कुमार कुसमारे अनुसूचित जनजाति वर्ग में लाभ लेकर नौकरी कर रहे है। जबकि इनके भाई सुरेन्द्र कुमार को सारे पिता सद्दुलाल कुशमारे द्वारा वर्ष 1999 में शासकीय औघोगिक प्रशिक्षण संस्था सिवनी में पढ़ाई के दौरान अपना वर्ग अन्य पिछड़ा वर्ग ओबीसी दर्ज किया है। इनके एक भाई शिवकुकार पिता सदुलाल जांब कार्ड नंबर एम पी-37-008-047-001/196 का वर्ग अनुसूचित जाति ओनलाइन जांब कार्ड में रिकार्ड दर्ज है।

मुख्यमंत्री ने कलेक्टर को उचित कार्यवाही के दिये निर्देश 

गोंड समाज महासभा के प्रदेश अध्यक्ष तिरू बी एस परतेती ने प्रेमकुमार कुशमारे के द्वारा जनजाति वर्ग का फर्जी तरीके से जाति प्रमाण पत्र के आधार पर लाभ लिये जाने के मामले में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री को शिकायत किया था। जिस पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा कलेक्टर सिवनी की ओर उचित कार्यवाही हेतु अग्रेषित किया है। 

बालाघाट से स्थानांतरित होकर आये केवलारी 

हम आपको बता दे कि श्री प्रेमकुमार कुसमारे बालाघाट में ग्रामीण यांत्रिकी विभाग में सेवा देने के पश्चात अब सिवनी जिले के केवलारी ग्रामीण यांत्रिकी विभाग में सहायक यंत्री के पद पर सेवा देते हुये अपना कर्तव्य निभा रहे है। 

एसडीओ कुशमारे ने नहीं उठाया फोन

हम आपको बता दे कि सहायक यंत्री केवलारी को गोंडवाना समय समाचार पत्र द्वारा जाति प्रमाण के संबंध की गई शिकायत को लेकर जब उनसे चर्चा कर उनका पक्ष रखने के लिये उनके मोबाईल नंबर पर फोन लगाया गया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.