9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस पर शासकीय अवकाश घोषित करने व विधानसभा सत्र आगे बढ़ाया जाये
निवास विधायक डॉ अशोक मर्सकोले ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
मण्डला/निवास। गोंडवाना समय।
विश्व आदिवासी (विश्व मूलनिवासी) दिवस 9 अगस्त 2021 को शासकीय अवकाश घोषित किये जाने तथा विधानसभा सत्र की तिथि को आगे बढ़ाने को लेकर निवास विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ अशोक मर्सकोले ने
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नाम 13 जुलाई 2021 को पत्र लिखा है।
तत्कालीन मुख्यमंत्री ने शासकीय अवकाश घोषित किया था
निवास विधायक डॉ अशोक मर्सकोले ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नाम लिखे गये पत्र में उल्लेख किया है कि संपूर्ण भारत देश सहित विश्व के अलग-अलग देशों में समस्त अधिकारी, कर्मचारी सामाजिक संगठन एवं जनप्रतिनिधि 9 अगस्त के दिन बड़्े हर्ष के साथ विश्व आदिवासी (विश्व मूलनिवासी) दिवस पर्व के रूप में मनाते आ रहे है। तात्कालीन मुख्यमंत्री द्वारा इस दिवस के अवसर पर राज्य में शासकीय अवकाश घोषित किया गया था किंतु इस वर्ष राज्य में न तो शासकीय अवकाश घोषित किया गया है और न ही स्थानीय अवकाश, साथ ही उक्त तिथि को विधानसभा सत्र आहूत किया गया है। जिसमें समस्त आदिवासी समुदाय एवं जनप्रतिनिधियों की भावनाओं को ठेस पहुंचा है।
विधायक डॉ अशोक मर्सकोले ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से पत्र लिखकर मांग किया है कि विश्व आदिवासी दिवस (विश्व मूलनिवासी) 9 अगस्त को शासकीय अवकाश घोषित किये जाने तथा विधानसभा सत्र की तिथि को आगे बढ़ाया जाये।