छपारा पुलिस ने 278 पाव देशी, 55 लीटर 600 मि.ली. 23,630/- रूपये की शराब की जप्त
छपारा पुलिस द्वारा अवैध शराब बिक्री/संग्रह करने वाले पर की गई कार्यवाही
छपारा। गोंडवाना समय।
पुलिस थाना छपारा द्वारा जिला सिवनी के पुलिस अधीक्षक श्रीमान कुमार प्रतीक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमान एस. के. मरावी के निर्देश एवं श्रीमान आर.एन.परतेती अनुविभागीय अधिकारी(पुलिस) लखनादौन के निर्देशन में अवैध शराब/बनाने/विक्री/संग्रह करने वालों पर कार्यवाही के अभियान के दौरान 16 जुलाई 2021 को थाना छपारा अन्तर्गत ग्राम गोरखपुर (अंजनिया)में मुखविर की सूचना पर आरोपी घनश्याम उर्फ ठिर्री यादव पिता सीताराम यादव उम्र 45 साल निवासी ग्राम गोरखपुर अंजनिया के कब्जे से 278 पाव देशी प्लेन मदिरा कुल 55 लीटर 600 मि.ली. कीमती करीबन 23,630/- रूपये की जप्त कर अपराध क्रमांक 333/21 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
कार्यवाही में इनका रहा सराहनीय योगदान
अवैध शराब/बनाने/विक्री/संग्रह करने वालों पर अभियान चलाकर कार्यवाही करने में छपारा पुलिस थाना प्रभारी गौरव चाटे, कार्य.स.उ.नि. मुकेश कुमार उपाध्याय, आर. 212 गजेन्द्र समरीते, 249 राजेन्द्र कटरे का सराहनीय योगदान रहा।