छोटू भाई बसावा 25 जुलाई को मान-सम्मान-स्वाभिमान यात्रा में आयेंगे नेमावर
भोपाल। गोंडवाना समय।
एससी, एसटी, ओबीसी वर्ग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम के तहत मान-सम्मान-स्वाभिमान यात्रा में मध्य प्रदेश के देवास जिले में नेमावर पुलिस थाना क्षेत्र में एक ही परिवार के 5 आदिवासी सदस्यों की हत्या के मामले में गुजरात से छोटू भाई बसाबा मध्यप्रदेश के नेमावर पहुंचेंगे एवं आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। कोयतोड़ गोंडवाना महासभा सहित विभिन्न संगठनों ने कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील किया है।