Type Here to Get Search Results !

गर्भवती माता श्रीमती स्वाति सनोडिया को कोविड-19 का टीका लगाकर किया शुभारंभ

गर्भवती माता श्रीमती स्वाति सनोडिया को कोविड-19 का टीका लगाकर किया शुभारंभ

जच्चाा बच्चा की जान बचायें, बीमारी से डरे, टीकों से नहीं


सिवनी। गोंडवाना समय।

मुख्य  चिकित्सा  एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश श्रीवास्ताव ने बताया कि राज्य स्तर से प्राप्त निदेर्शानुसार जिले में 23 जुलाई से गर्भवती माताओं को कोविड-19 टीकाकरण का शुभारंभ शासकीय इंदिरा गांधी जिला चिकित्सािलय सिवनी में गर्भवती माता श्रीमती स्वाति सनोडिया निवासी बारापत्थंर को को-वै?क्सीनन का पहला टीका स्टाफ नर्स श्रीमती मालती साहू के द्वारा लगाकर शुभारंभ किया गया। 

गर्भवती माता के टीकाकरण शुभारंभ अवसर पर ये रहे मौजूद

शुभारंभ अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश श्रीवास्ताव, आर.एम.ओ. डॉ पी. सूर्या, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ लोकेश चौहान, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ चेतना बांद्रे, डॉ पगारे, जिला विस्तार एवं माध्यम अधिकारी श्रीमती शांति डहरवाल, डीपीएचएनओ श्रीमती एम.एन. जोसफ, एम.पी.डब्यू संजय दूबे, धनीराम ब्रोकर, इंचार्ज ओपीडी तुलसी ग्रुम, स्टाफ नर्स श्रीमती अनिता कोमलवार, स्टाफ नर्स श्रीमती प्रीति मर्सकोले, एस.टी.आई. परामर्श दाता फौजिया अंजुम, सुमन हेल्प  डेस्क सुपरवाईजर नितेश बिसेन, सुमन हेल्प डेस्क आॅपरेटर सोनाली पलागर एवं ए.एन.सी क्लीनिक में आयी गर्भवती माताएं उपस्थित रही। 

सीएमएचओ ने की अपील 

सीएमएचओ डॉ. राजेश श्रीवास्तव ने गर्भवती माताओं एवं आम जनता से अपील की है कि सभी गर्भवती महिलाओ का बिना भय एवं डर के कोविड-19 टीकाकरण करवाएं। जिससे मां एवं बच्चा दोनो स्वस्थ्य रहे। टीकाकरण के बाद भी कोविड-19 अनुकूल व्यवहार का पालन करें, जैसे डबल मास्क पहने, हाथ धोएं, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में ना जाएं।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.